पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान : वर्ष 2024 में 372 गुमशुदा बालक बालिकाओं को ढूंढकर लौटाई परिजनों की मुस्कान :333 गुमशुदा महिलाओं एवं 826 पुरुषों को भी घर पहुंचाया
जिले में वर्ष 2024 में 413 पुरुषों एवं 1120 महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज की गई है एवं वर्ष 2024 में 333 पुरुषों एवं 826 महिलाओं ढूंढकर घर पहुंचाया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान लोगों चेहरे पे मुस्कान ला रहा है। रतलाम पुलिस ने गुम या अपहृत हुए बालकों और बालिकाओं की तलाश हेतु ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत की है। वर्ष 2024 में रतलाम जिले में कुल 33 बालक और 405 बालिकाओं के अपहरण या गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।
इन मामलों में रतलाम पुलिस ने 30 बालकों और 342 बालिकाओं को सुरक्षित रूप से ढूंढकर उनके परिजनों के हवाले किया। ऑपरेशन मुस्कान की यह पहल बच्चों की सुरक्षा और उनके पुनः परिवार के पास लौटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
जिले में वर्ष 2024 में 413 पुरुषों एवं 1120 महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज की गई है एवं वर्ष 2024 में 333 पुरुषों एवं 826 महिलाओं को ढूंढकर घर पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा शेष लंबित गुमशुदगी हुए लोगों को ढूंढने के लिए सभी थानों पर टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
What's Your Reaction?






