रतलाम : शहर मे फिर चले चाकू : अवैध नल कनेक्शन काटा तो भड़का आरोपी : तीन से अधिक लोग जख्मी
पुलिस ने आरोपी मलंग शाह को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बड़ा सवाल ये है की छोटी-छोटी बात पर बदमाश जमकर चाकू चला रहे हैं और पुलिस लोगों को रील बनाकर ज्ञान देने में लगी हुई।
रतलाम (प्रकाशभारत.कॉम) शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब छोटी-छोटी बातों पर भी चाकूबाजी जैसी गंभीर वारदातें हो रही हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो अपराधियों के मन से पुलिस का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है, जबकि पुलिस सोशल मीडिया पर रील बनाने और ज्ञान देने में व्यस्त नजर आ रही है।
ताजा मामला रतलाम के सुभाष नगर ओवरब्रिज क्षेत्र का है। यहां अवैध नल कनेक्शन काटने से नाराज बदमाश मलंग शाह ने आपा खो दिया और मौके पर मौजूद ठेकेदार सहित आसपास के लोगों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मलंग शाह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, सवाल अब भी जस का तस बना हुआ है कि आखिर बदमाशों के मन से पुलिस का खौफ क्यों खत्म होता जा रहा है?
गौरतलब है कि शहर में चाकूबाजी की घटनाएं कोई नई बात नहीं रह गई हैं। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं ऐसी वारदात सामने आ रही है, जिससे आम जनता में डर का माहौल बना हुआ है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
What's Your Reaction?



