रतलाम : 64 लाख की अमानत में खयानत, लापता हुंडी दलाल विजय लोढ़ा उदयपुर से गिरफ्तार
एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी 1 दिसंबर 2025 से परिवार सहित लापता था। लोकेशन ट्रेस होने के बाद माणकचौक थाना प्रभारी पतीराम डाबरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उदयपुर से उसे गिरफ्तार कर देर रात रतलाम लाया।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) शहर के व्यापारियों से हुंडी दलाली के नाम पर लाखों रुपये लेकर फरार हुए विजय लोढ़ा को रतलाम पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना माणकचौक में अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी 1 दिसंबर 2025 से परिवार सहित लापता था। लोकेशन ट्रेस होने के बाद माणकचौक थाना प्रभारी पतीराम डाबरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उदयपुर से उसे गिरफ्तार कर देर रात रतलाम लाया।
64 लाख रुपये की ठगी का आरोप
पुलिस के अनुसार विजय लोढ़ा पर शहर के कई व्यापारियों और नागरिकों से हुंडी दलाली व एक प्रतिशत ब्याज पर रुपये लेने के बाद वापस न करने का आरोप है। अब तक 64 लाख रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है।
मुख्य शिकायतकर्ता तेजानगर निवासी ठेकेदार रुपेश चपरोट ने बयान मे बताया कि वह विजय लोढ़ा को करीब 10 वर्षों से जानता था। 3 मार्च 2025 को 8 लाख रुपये आरटीजीएस से और 30 जून 2025 को 3 लाख रुपये चेक से कुल 11 लाख रुपये दिए, जो 1 दिसंबर 2025 को ब्याज सहित लौटाने थे, लेकिन उससे पहले ही आरोपी गायब हो गया।
अन्य पीड़ित
बसंत मेडिकल एजेंसी के संचालक शरद मेहता – 10 लाख
सिद्धांचल सिंथेटिक के संचालक ललित कटारिया – 11 लाख
कीर्ति कुमार सोनी – 32 लाख
नकली हुंडी और चेक चोरी की भी जांच
बाजार में चर्चा है कि आरोपी द्वारा जारी की गई कुछ हुंडियां नकली निकली हैं। वहीं कुछ लोगों ने चेक चोरी की सूचना भी समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई है। पुलिस इन सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।
गिरफ्तारी के बाद थाने पर लगी भीड़
गिरफ्तारी की खबर फैलते ही माणकचौक थाने पर बड़ी संख्या में पीड़ित जमा हो गए। पुलिस का कहना है कि अन्य पीड़ितों से भी शिकायतें ली जा रही हैं और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?



