भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का रतलाम दौरा बना आमजन के लिए मुसीबत : धारा 163 की उड़ती दिखी धज्जियां
भाजयुमो जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नेताओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन के नाम पर शहर की प्रमुख सड़कों पर बड़े-बड़े मंच बनाकर रास्ते अवरुद्ध कर दिए गए। इससे दिनभर यातायात व्यवस्था चरमराई रही और आम नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर का शनिवार को रतलाम दौरा शहर की जनता के लिए भारी परेशानी का कारण बन गया। सुबह से ही भाजयुमो जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नेताओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन के नाम पर शहर की प्रमुख सड़कों पर बड़े-बड़े मंच बनाकर रास्ते अवरुद्ध कर दिए गए। इससे दिनभर यातायात व्यवस्था चरमराई रही और आम नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रास्ते बंद होने से जहां वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा, वहीं दुकानदारों का पूरा दिन का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ। शहर के कई चौराहों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजते रहे, जिससे क्षेत्रवासियों में नाराजगी व्याप्त रही। हैरानी की बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रशासन मूकदर्शक बना नजर आया ।
गौरतलब है कि शहर में शांति व्यवस्था एवं यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से एसडीएम रतलाम शहर आर्ची हरित ने तीन दिन पूर्व ही धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था, जो आगामी दो माह तक प्रभावशील रहेगा। आदेश के तहत जिला न्यायालय, कलेक्ट्रेट, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं अन्य सरकारी कार्यालयों के आसपास भीड़ जमा करने, धरना-प्रदर्शन और ध्वनि विस्तार यंत्रों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है। साथ ही किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम, रैली या जुलूस के लिए 24 घंटे पूर्व वैधानिक अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है।
इसके बावजूद शहर में इस आदेश की खुलेआम अनदेखी होती नजर आई और चंद कदमों पर ही प्रशासनिक निर्देशों को बेशर्मीपूर्वक तोड़ा गया।
पत्रकार वार्ता में देरी से पहुंचने पर पत्रकारों ने नाराजगी भी जताई। इस दौरान श्याम टेलर ने कहा कि “यह प्रक्रिया भाजपा नहीं, बल्कि चुनाव आयोग करवा रहा है, जिससे वास्तविक मतदाता की पहचान हो सकेगी।”
आयोजन से आमजन को हुई परेशानी पर टेलर ने सफाई देते हुए कहा कि “मुझे भी ऐसे आयोजन पसंद नहीं हैं और यह हमारी संस्कृति नहीं है, लेकिन कई बार कार्यकर्ता अति उत्साह में ऐसा कर देते हैं, जिन्हें समझाया जाता है।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए टेलर ने कहा कि “कांग्रेस के पास आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं बचा है। अगर वे संविधान को मानते हैं तो संवैधानिक संस्थाओं पर भी विश्वास करना होगा।”
इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष विप्लव जैन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?



