रतलाम : औद्योगिक थाना क्षेत्र के मीरा कुटी इलाके में 70 वर्षीय महिला की हत्या : घर में घुसकर की वारदात
सूत्रों के मुताबिक घर में मौजूद सामान बिखरा मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने लूट के दौरान ही महिला की हत्या की होगी
रतलाम ( प्रकाशभारत न्यूज़) औद्योगिक थाना क्षेत्र के मीरा कुटी इलाके में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेटवाल की घर के अंदर ही हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला घर में अकेली रहती थीं, जिसका फायदा उठाकर बदमाश चोरी की नीयत से घर में घुस गए।
महिला के पति के पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपने घर में अकेली रहती थी। शादी में आज सुबह उज्जैन जाना था । जब सुबह महिला के भाई ने उसे फोन किया तो उसका फोन बंद आया । इसके बाद वह उसके घर पहुंचा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है। महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई ।
खबर है कि बदमाश चोरी और लूटपाट कि नियत से पीछे के रास्ते से, घर में दाखिल हुए और इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए ।
घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । बड़ी संख्या में लोग महिला के घर के बाहर इकट्ठा हो गए थे। जानकारी पर फोरेंसिक एक्सपर्ट, तीनों थाना प्रभारी सहित एसपी भी मौके पर पहुंचे और मामले तत्काल एक्शन कि बात कही है।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी खंगाल रही है । पुलिस को किसी परिचित शख्स पर ही हत्या की आशंका है।
What's Your Reaction?



