रतलाम : बगीचे की बाउंड्री वॉल और भैरव जी ओटला तोड़ने पर भड़के लोग :आत्मदाह कि धमकी के साथ पार्षद पप्पू पुरोहित बैठे धरने पर : ओटला बाउंड्री वॉल बनाने की मांग
भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित की निगम आयुक्त अनिल भाना को धमकी,बाउंड्री वाल तोडने वाले पर एफआईआर नही करवाई तो रतलाम कि फिज़ा बिगाड़ दूंगा
रतलाम (प्रकाशभारत.कॉम) रतलाम के सैलाना रोड क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया जब एक बगीचे की बाउंड्रीवाल तोड़ दी गई और भगवान भैरव जी के ओटले को नुकसान पहुंचाया गया। आरोप है कि पास के होटल संचालक द्वारा यह कृत्य किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सैलाना रोड की एक लेन पर चक्काजाम कर दिया और करीब 4 घंटे तक सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
हंगामे की सूचना पर नगर निगम आयुक्त अनिल भाना भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित ने निगम आयुक्त से तीखी बहस करते हुए शहर का माहौल बिगड़ने की चेतावनी तक दे डाली।
वहीं हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने बाउंड्रीवाल तोड़ने वाले होटल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। औद्योगिक थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि नगर निगम के बगीचे को लेकर होटल मालिक और निगम के बीच पहले से विवाद चल रहा है, जो फिलहाल हाईकोर्ट में लंबित है। इसी कारण नगर निगम के अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए।
What's Your Reaction?



