रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 20 लाख की MDMA ड्रग्स जब्त : एक आरोपी गिरफ्तार : दूसरा फरार
पूछताछ में आरोपी शिवलाल ने बताया कि उक्त MDMA ड्रग्स उसे समद खान पठान, निवासी परवलिया ने 2–3 दिन पूर्व दी थी, जिसे आज डिलीवरी के लिए लाया गया था।
रतलाम (प्रकाशभारत.कॉम) रतलाम पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 20 लाख रुपये मूल्य की 200 ग्राम MDMA ड्रग्स बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया।
पुलिस को आज दिनांक 05.01.2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ MDMA ड्रग्स की डिलीवरी के लिए कलालिया फंटा, ढोढर क्षेत्र में आने वाला है। सूचना की तस्दीक के बाद एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी की।
घेराबंदी के दौरान आरोपी शिवलाल पिता रामलाल मालवीय, उम्र 35 वर्ष, निवासी परवलिया को पकड़ा गया। विधिवत तलाशी, पहचान और तौल की कार्रवाई में उसके कब्जे से 200 ग्राम MDMA ड्रग्स बरामद की गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी शिवलाल ने बताया कि उक्त MDMA ड्रग्स उसे समद खान पठान, निवासी परवलिया ने 2–3 दिन पूर्व दी थी, जिसे आज डिलीवरी के लिए लाया गया था।
इस मामले में थाना रिंगनोद पर आरोपी शिवलाल मालवीय एवं फरार आरोपी समद खान पठान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 06/2026, धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?



