इंदौर जल त्रासदी के विरोध में रतलाम में कांग्रेस का घंटा बजाओ आंदोलन : मोहन सरकार की बर्खास्तगी की मांग : मंत्री चेतन्य कश्यप के निवास पर करेंगे प्रदर्शन
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने वाली कई मोटरें एवं कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिससे आम नागरिकों की परेशानियां और अधिक बढ़ गई हैं।
रतलाम (प्रकाशभारत.कॉम) इंदौर में दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण हुई मौतों और सैकड़ों लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने की घटना को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश व्याप्त है। इस भीषण जल त्रासदी के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा जिम्मेदारी न लेने और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा असंवेदनशील एवं निम्न स्तर की भाषा के प्रयोग से जनता में भारी रोष है।
इसी के विरोध में कल मंगलवार, 6 जनवरी को रतलाम शहर जिला कांग्रेस एवं सभी मोर्चा संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में घंटा बजाओ आंदोलन आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस का आरोप है कि रतलाम शहर में भी जलप्रदाय की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है। कई क्षेत्रों में गंदा एवं दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे इंदौर जैसी भयावह घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने वाली कई मोटरें एवं कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिससे आम नागरिकों की परेशानियां और अधिक बढ़ गई हैं।
आंदोलन के तहत दोपहर 12.15 बजे शहीद चौक पर इंदौर जल त्रासदी में दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके पश्चात न्यू रोड, दो बत्ती चौराहा और स्टेशन रोड से होते हुए स्थानीय विधायक एवं मंत्री चेतन्य कश्यप के निवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश की मोहन सरकार को बर्खास्त करने की मांग प्रमुख रूप से उठाई जाएगी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने शहर के सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि आंदोलन को सफल बनाएं।
What's Your Reaction?



