रतलाम पुलिस ने NIA के वांछित आतंकी फ़िरोज़ उर्फ सब्जी को किया गिरफ्तार, पांच साल से था फरार
पांच साल पहले जयपुर को बम से उड़ाने की साजिश के तहत निम्बाहेड़ा में चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को पकड़ा गया था, जो करीब 12 किलो RDX ले जा रहे थे। इस दौरान फ़िरोज़ और एक अन्य आरोपी फरार हो गए थे
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आतंकवादी फ़िरोज़ उर्फ सब्जी पिता फ़क़ीर मोहम्मद शैरानी को गिरफ्तार कर लिया है। फ़िरोज़ लंबे समय से फरार था और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को उसकी तलाश थी। NIA ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
पांच साल पहले जयपुर को बम से उड़ाने की साजिश के तहत निम्बाहेड़ा में चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को पकड़ा गया था, जो करीब 12 किलो RDX ले जा रहे थे। इस दौरान फ़िरोज़ और एक अन्य आरोपी फरार हो गए थे। बाद में एक आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फ़िरोज़ वहां से भी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था।
सूत्रों के अनुसार, फ़िरोज़ रतलाम के सुफ़ा संगठन से जुड़ा हुआ था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था, लेकिन ईद मनाने के लिए अपने परिजनों के पास आया था, जहां पुलिस ने उसे धर दबोचा।
पुलिस अभी इस मामले मेँ आतंकी फिरोज से पूछताछ कर रही है।
What's Your Reaction?



