रतलाम पुलिस की मुस्तैदी : सोना-चांदी और नगदी समेत 50 लाख की चोरी का 4 घंटे में खुलासा : नौकरानी और ऑटो चालक निकले आरोपी : दोनों आरोपी गिरफ्तार
फरियादी पंकज मोतियानी निवासी काटजु नगर, रतलाम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर से अज्ञात बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवर और 28 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए हैं।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई 50 लाख से अधिक की चोरी का पुलिस ने महज 4 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवर और नगदी सहित करीब 50 लाख 28 हजार रुपये का माल बरामद कर लिया।
फरियादी पंकज मोतियानी निवासी काटजु नगर, रतलाम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर से अज्ञात बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवर और 28 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए हैं। कुल चोरी की कीमत लगभग 50 लाख 28 हजार रुपये आंकी गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन, एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
खुलासा
जांच के दौरान शक के आधार पर फरियादी के घर में काम करने वाली अंजना गोसर से पूछताछ की गई। कड़ी पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने कबूल किया कि उसने घरेलू कामकाज के दौरान अलमारी से जेवर निकाले और कचरे में छिपा दिए, जिन्हें उसका परिचित ऑटो चालक अफजल उठा ले गया।
पुलिस ने अफजल के घर से चोरी का पूरा माल बरामद कर जब्ती की कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी
अंजना गोसर पति स्व. विकास गोसर, उम्र 30 वर्ष, निवासी सुभाष नगर, थाना डीडीनगर, रतलाम।
अफजल पिता बाबुशाह, उम्र 51 वर्ष, निवासी खटीक मोहल्ला, हाट की चौकी, थाना डीडीनगर, रतलाम।
पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर और 28 हजार रुपये नगद — कुल कीमत 50 लाख 28 हजार रुपये आरोपी अफजल के घर से बरामद किए है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी गायत्री सोनी, उनि ध्यान सिंह सोलंकी, उनि उदयभान राय, सउनि गोरचन्द परमार, सउनि दिलीप खाती, प्रधान आरक्षक तपेश गोसाई, प्रधान आरक्षक ललिता कटारा सहित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर चोरी का पर्दाफाश किया।
What's Your Reaction?



