रतलाम-- कटिहार- मुंबई एक्सप्रेस से यूपी,बिहार के रहने वाले 10 बच्चों का ट्रेन से किया रेस्क्यू : फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिए ले जाए जा रहे थे मासूम : चाइल्ड लाईन की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस कि कार्यवाही
यह सभी बच्चे यूपी और बिहार के रहने वाले हैं जिनमें चार नाबालिग और छह बालिग है । चाइल्ड लाइन को मिली शिकायत के बाद चाइल्डलाइन, रेलवे पुलिस और जीआरपी पुलिस की मदद से इन सभी बच्चों का ट्रेन से रेस्क्यू किया गया है।

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम में ट्रेन से 10 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। कटिहार से मुंबई जाने वाली ट्रेन से इन बच्चों को उतारा गया है। खबर है की मजदूरी करने के लिए बच्चों को गुजरात भेजा जा रहा था। कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर आरपीएफ , जीआरपी और चाइल्ड लाइन कि टीम ने इन बच्चों का रेस्क्यू किया है।
यह सभी बच्चे यूपी और बिहार के रहने वाले हैं जिनमें चार नाबालिग और छह बालिग है । चाइल्ड लाइन को मिली शिकायत के बाद चाइल्डलाइन, रेलवे पुलिस और जीआरपी पुलिस की मदद से इन सभी बच्चों का ट्रेन से रेस्क्यू किया गया है । कटिहार --मुंबई एक्सप्रेस से यह बच्चे जा रहे थे । जिसके बाद पुलिस ने S4 से S8 तक के कोच में सर्चिंग की तो 10 बच्चे मिले।
चाईल्ड लाइन नाबालिग बच्चों की काउंसलिंग कर उनसे पूछताछ कर रही है । जबकि बालिग बच्चों को रेलवे पुलिस के सौपा गया है । पुलिस ने उनसे पूछताछ कर, उन्हें छोड़ दिया है
What's Your Reaction?






