छात्र संघ चुनाव से डर रही है भाजपा सरकार -अभाविप प्रांत मंत्री दर्शन कहार : चुनाव बहाली नहीं हुई तो प्रदेशभर में आंदोलन करेगी अभाविप
उन्होंने सवाल उठाया कि जब केंद्रीय विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नियमित रूप से कराए जा रहे हैं, तो फिर मध्यप्रदेश के शासकीय और निजी महाविद्यालयों में चुनाव क्यों नहीं हो सकते
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) मध्यप्रदेश में छात्र संघ चुनाव को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) मालवा प्रांत मंत्री दर्शन कहार ने कहा है कि सरकार छात्र संघ चुनाव कराने से डर रही है। यही कारण है कि वर्ष 2017 से प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव बंद पड़े हैं।
रतलाम में मीडिया से चर्चा करते हुए दर्शन कहार ने कहा कि अभाविप ने इस मुद्दे को कई बार शासन के सामने उठाया, लेकिन सरकार जानबूझकर इसे अनदेखा कर रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नहीं चाहते कि उनके जैसा कोई नया नेता छात्र राजनीति से उभरकर सामने आए।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब केंद्रीय विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नियमित रूप से कराए जा रहे हैं, तो फिर मध्यप्रदेश के शासकीय और निजी महाविद्यालयों में चुनाव क्यों नहीं हो सकते? यह साफ तौर पर लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं के अभाविप से निकलकर राजनीति में आने के सवाल पर दर्शन कहार ने दो टूक कहा कि
>संगठन में रहते हुए सभी परिवार जैसे होते हैं, लेकिन सक्रिय राजनीति में आते ही नजरिया बदल जाता है। सत्ता में बैठते ही छात्र हित पीछे छूट जाते हैं।
अभाविप प्रांत मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन सौंपे जाएंगे, और यदि इसके बाद भी सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो अभाविप सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।
What's Your Reaction?



