जावरा में हुई सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, पाँच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चश्मदीद गवाहों और तकनीकी संसाधनों के आधार पर घटनास्थल से संदिग्ध ब्लू रंग की बलेनो कार (MP09WC3966) की जानकारी मिली। वाहन स्वामी सुनील गुप्ता (इंदौर) से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि उसका बेटा और उसके दोस्त घटना के समय कार लेकर गए थे
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) 30 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे उज्जैन-जावरा रोड स्थित भुतेड़ा टोल प्लाजा के पास दरबार रेस्टोरेंट के सामने वीरपुरा थाना बड़ावदा जिला रतलाम निवासी राकेश पाँचाल (35) को अज्ञात कार सवार हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के दौरान सीएच जावरा में उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में अपराध क्रमांक 469/2025 धारा 109 बीएनएस दर्ज किया गया था। घायल की मौत के बाद प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस का ईजाफा किया गया।
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा तथा नगर पुलिस अधीक्षक जावरा युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा सहित कई टीमों का गठन किया गया।
पुलिस ने चश्मदीद गवाहों और तकनीकी संसाधनों के आधार पर घटनास्थल से संदिग्ध ब्लू रंग की बलेनो कार (MP09WC3966) की जानकारी मिली। वाहन स्वामी सुनील गुप्ता (इंदौर) से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि उसका बेटा और उसके दोस्त घटना के समय कार लेकर गए थे।
आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि सड़क पर खड़ी बाइक हटाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने राकेश पाँचाल पर चाकू से हमला कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी :-
पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है—
1. विशाल पिता सुनील गुप्ता (21 वर्ष) निवासी स्कीम नंबर 74, इंदौर
2. गगनदीप सिंह पिता नरेंद्र सिंह (23 वर्ष) निवासी नंदानगर, इंदौर
3. विनय पिता राजेश पाठक (22 वर्ष) निवासी नंदानगर, इंदौर
4. आदित्य पिता सुनील कुशवाह (19 वर्ष) निवासी नेहरू नगर, इंदौर
5. राज पिता करण मंडलोई (21 वर्ष) निवासी पाटनीपुरा, इंदौर
पुलिस ने आरोपियों से ब्लू रंग की बलेनो कार (MP09WC3966) और खून से सना धारदार चाकू बरामद किया है।
पुलिस टीम का विशेष योगदान
थाना प्रभारी औ.क्षै. जावरा निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान एवं उनकी टीम, सायबर टीम प्रभारी प्रआर मनमोहन शर्मा सहित सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
What's Your Reaction?



