थाना रावटी अंतर्गत घर में मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा : मृतक के छोटे भाई द्वारा लट्ठ से जानलेवा हमला करने से हुई मौत
प्रहलाद अपनी विधवा भाभी रीना से बातचीत करता था जो मृतक भागीरथ को ठीक नही लगता था जिस कारण शराब के नशे मे प्रहलाद को गाली गलोच करता था। इसी बात से गुस्से मे आकर लट्ठ से भागीरथ के साथ मारपीट कर दी थी तथा भागीरथ को घर के अंदर धकेल कर प्रहलाद उसके घर चला गया था तथा सुबह पता चला कि प्रहलाद की मारपीट मे भागीरथ को आई चोटो से मृत्यु हो गई

Ratlam (प्रकाशभारत) कलयुगी छोटे भाई ने मामूली बात पर बड़े भाई की लठ्ठ से मारपीट की जिसके कारण बड़े भाई की मृत्यु हो गई।घटना थाना रावटी क्षेत्र की है।
विधवा भाभी से प्रहलाद का बातचीत करना बड़े भाई मृतक भागीरथ को ठीक नही लगता था जिस कारण शराब के नशे मे छोटे भाई प्रहलाद को गाली गलोच करने लगता था।इस बात से गुस्से मे आकर लट्ठ से भागीरथ के साथ मारपीट कर दी थी जिसके कारण भागीरथ की मृत्यु हो गई।
दिनांक 15.07.2024 को सूचनाकर्ता प्रहलाद पिता रामस्वरुप गेहलोत निवासी भुतिया ने रिपोर्ट किया था कि उसके भाई भागीरथ पिता रामस्वरुप गेहलोत उम्र 50 साल निवासी भुतिया का होकर अकेला रहता था जो आज उसके घर जाकर देखा तो वह जमीन पर पडा हुआ था तथा उसके कान के पास चोट होकर खुन निकला पडा था, उक्त रिपोर्ट पर से थाना रावटी पर मर्ग क्रमांक 55/2024 धारा 194 बी.एन.एस.एस का कायम किया गया ।
पुलिस कार्यवाही में उक्त मर्ग की जाँच करते सूचनाकर्ता प्रहलाद पिता रामस्वरुप गेहलोत निवासी ग्राम भुतिया और रीना पति भंवरसिंह गेहलोत निवासी चैनपुरा (भुतिया) थाना रावटी के कथन एवं मृतक की भागीरथ पिता रामस्वरुप गेहलोत की पी.एम. रिपोर्ट का अवलोकन किया गया। पीएम रिपोर्ट एवं घटना स्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्यों एवम परिजनों के कथन के आधार पर मृतक की हत्या होना पाया गया जिससे प्रथम दृष्टया अपराध धारा 103(1) बी.एन.एस. का पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 376/2024 धारा 103(1) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं एस.डी.ओ.पी. सैलाना सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में रावटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना रावटी की टीम गठित की गई।
विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आए की मृतक भागीरथ घर मे अकेला रहता था तथा शराब पिने का आदि होकर चिल्ला चोट करता रहता था तथा सूचनाकर्ता प्रहलाद भी अकेला घर मे रहता था, दोनो की पत्नीयां नही है तथा उनकी भाभी रीना के पति भमरसिंमे रहता था, दोनो की पत्नीयां नही है तथा उनकी भाभी रीना के पति भमरसिंह का चार महिने पहले देहांत हो गया है। मृतक को प्रहलाद का रीना बातचीत करना ठीक माही लगता था जिस कारण शराब के नशे मे मृतक अपने छोटे भाई प्रहलाद को गाली गलोच करने लगा था। इस बात से गुस्से मे आकर प्रेहलदने लट्ठ से भागीरथ के साथ मारपीट कर दी थी तथा भागीरथ को घर के अंदर धकेल कर प्रहलाद उसके घर चला गया था तथा सुबह पता चला कि प्रहलाद की मारपीट मे भागीरथ को आई चोटो से मृत्यु हो गई ।
विवेचना के दौरान प्रहलाद से सख्ती से पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर दिनांक 17.07.2024 को प्रहलाद को गिरफ्तार किया गया एवं घटना मे प्रयुक्त लट्ठ प्रहलाद की निशादेही से जप्त किया गया ।
उक्त प्रकरण में मे निरीक्षक जय प्रकाश चौहान थाना प्रभारी रावटी, उनि रामसिंह खपेड, सउनि बालकिशन सोनी, प्र.आर जगदीश डाबे, आर महेश मईडा, आर राहुल मेडा, आर निलेश कटारा, म.आर. रुकमणी आदि एवं साईबर सेल रतलाम का सराहनीय योगदान रहा।
What's Your Reaction?






