सिखवाल समाज की महिला की जघन्य हत्या के विरोध में और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर समाजजनों ने पुलिस अधीक्षक को सोपा ज्ञापन
मृतिका रचना उपाध्याय का शव पेटलावद थाना क्षेत्र के घुघरी से गुजरने वाली माही नदी में मिला है। रचना उपाध्याय के हाथ पैर टेप से बंधे थे, प्लास्टिक की थैली के उपर से गट्टे के कार्टून में रचना उपाध्याय का शव पैक था,
रतलाम (प्रकाशभारत) एक सप्ताह पूर्व लापता हुई सिखवाल समाज की महिला की जघन्य हत्या कर माही नदी में फेक दिया था । इस घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कार्यवाही को लेकर श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
श्री सिखवाल ब्राहम्ण समाज के वरिष्ठ स्वर्गीय श्री प्रहलाद जी उपाध्याय (आमेसर वाले) की पुत्रवधु एवं भगवती लाल उपाध्याय की पत्नी तथा वरिष्ठ श्री बालु जी तिवारी (कालियास वाले) की पुत्री रचना उपाध्याय, उम्र 39 वर्ष, निवासी वर्धमान नगर, रतलाम की जघन्य हत्या कर उसका शव माही नदी में फेका गया था। इस हत्याकाण्ड से श्री सिखवाल ब्राहम्ण समाज में तीव्र आक्रोश है ।
स्व. रचना उपाध्याय का शव पेटलावद थाना क्षेत्र के घुघरी से गुजरने वाली माही नदी में मिला है। रचना उपाध्याय के हाथ पैर टेप से बंधे थे, प्लास्टिक की थैली के उपर से गट्टे के कार्टून में रचना उपाध्याय का शव पैक था, उसके उपर से साड़ी भी लिपटी हुई थी तथा उसके द्वारा जो गहने पहने गए थे वह भी उसके शव पर नहीं थे । इससे यह स्पष्ट है कि रचना उपाध्याय की आरोपियों द्वारा निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है।
स्व. रचना उपाध्याय की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र थाने पर दर्ज करवायी गई थी वह 23 मई 2024 शाम को 4-5 बजे स्कुटी से अपने घर से निकली थी और यह बोलकर निकली थी कि वह बाजार में खरीदारी के लिए जा रही है। रात 9 बजे तक वह घर नहीं आई तो परिवार वालों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली एवम मृतिका का मोबाईल शाम 6.30 बजे तक सक्रिय रहा और उसके भाई रवि तिवारी ने उससे बातचीत की थी, उसके बाद उसका मोबाईल बंद हो गया था।और संपर्क नहीं हो पा रहा था। स्व. रचना उपाध्याय की 19 साल की बेटी महक एवं 14 साल का बेटा है । घर से निकलते समय रचना उपाध्याय जिस स्कूटी से गई थी वह स्कूटी भी अभी तक नहीं मिली है ।
समाजजन का कहना है कि उक्त हत्याकाण्ड से यह स्पष्ट है कि इस हत्याकाण्ड में लगभग 4-5 व्यक्तियों ने मिलकर स्व. रचना उपाध्याय के साथ सामूहिक रूप से बलात्कार कर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी है । इस हत्याकाण्ड में शामिल आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग श्री सिखवाल ब्राहम्ण समाज करता है। इस हत्याकाण्ड से श्री सिखवाल ब्राहम्ण समाज में तीव्र आक्रोश है। समाज के प्रत्येक परिवार में इस निर्ममता पूर्वक हुए हत्याकाण्ड की चर्चा होकर रोष है ।
समाजजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग करी है कि निर्ममता पूर्वक रचना उपाध्याय की हत्या की गई है उसकी शीघ्रता से जांच की जाकर दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाए ।
What's Your Reaction?



