नामली तहसील न्यायालय में पदस्थ क्लर्क प्रकाश पलासिया को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार : जमीन नामांतरण विवाद में मांगी थी 50000 की रिश्वत
आवेदक ने पहले ही 5,000 रुपये का भुगतान कर दिया था, जबकि बाकी 35,000 रुपये में से 15,000 रुपये की पहली किस्त देने के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम जिले के नामली तहसील न्यायालय में पदस्थ क्लर्क प्रकाश पलासिया को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आवेदक गणपत पिता दयाराम हाड़ा की शिकायत पर की गई।
गणपत ने ग्राम पंचेड़ में स्थित अपनी कृषि भूमि के नामांतरण पर आपत्ति दर्ज कराई थी। गणपत का आरोप था कि पिता की मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें बिना बताए जमीन बेच दी थी। इस विवाद में गणपत के पक्ष में फैसला देने के लिए क्लर्क ने 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
आवेदक ने पहले ही 5,000 रुपये का भुगतान कर दिया था, जबकि बाकी 35,000 रुपये में से 15,000 रुपये की पहली किस्त देने के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी क्लर्क को गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि जब्त कर ली है। मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?



