एक साल बेमिसाल.....प्रकाशभारत का निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता का सफर
मेरे प्रेरणा स्त्रोत्र मेरे पूज्य पिताजी मप्र के वरिष्ठ पत्रकार स्व.श्री प्रकाश उपाध्याय है ।उनके बताए रास्ते पर चल कर सकारात्मक,निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता के माध्यम से आगे भी आप सब के लिए प्रकाशभारत सच को बताता रहेगा।

एक आज प्रकाशभारत न्यूज पोर्टल को एक वर्ष हो गया। इस एक साल में प्रकाशभारत की कोशिश पाठकों की नजर में खरा उतरना रही। निष्पक्ष पत्रकारिता ही पिछले 3 दशकों से मेरा उद्देश्य रहा। मेरे प्रेरणा स्त्रोत्र मेरे पूज्य पिताजी मप्र के वरिष्ठ पत्रकार स्व.श्री प्रकाश उपाध्याय है ।उनके बताए रास्ते पर चल कर सकारात्मक,निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता के माध्यम से आगे भी आप सब के लिए प्रकाशभारत सच को बताता रहेगा।
प्रकाशभारत के इस एक साल के सफर में मेरे साथियों जिन्होंने हमें मजबूत किया, मार्गदर्शन दिया और साथ खड़े रहे। हमारे पाठकों का जिन्होंने मेरा हर दम हर खबर पर हौसला बढ़ाया। आप सभी का धन्यवाद।
What's Your Reaction?






