पड़ोसी ने ही कर दी 10 माह की बच्ची की हत्या : मां पर थी आरोपी की गंदी नजर : पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ाया आरोपी
आरोपी तक पहुंचने पर रही स्निफर डॉग की अहम भूमिका। जिले के ग्राम लसुड़ियानाथी निवासी कारूलाल खारोल के घर से 17 अगस्त की रात 10 से 12 बजे के बीच उसकी बहन प्रेमा खारोल की 10 महीने की बेटी तनु लापता हो गई थी

रतलाम (प्रकाशभारत) जिले के ग्राम लसुड़ियानाथी में मां के पास सो रही 10 महीने की मासूम बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी दशरथ कटारिया बच्ची की मां पर बुरी नजर रखता था। आरोपी दशरथ पीड़िता का पड़ोसी ही था। बच्ची की मां पर पड़ोसी दशरथ गंदी नजर रखता था और इसी गंदे मकसद को पूरा करने के लिए ही मासूम का अपहरण किया था । अपहरण करने के बाद बच्ची के रोने पर पकड़े जाने के डर से मुंह दबाकर मासूम बच्ची की हत्या कर दी और शव अपने खेत के कुएं में फेंक दिया।
जिले के ग्राम लसुड़ियानाथी निवासी कारूलाल खारोल के घर से 17 अगस्त की रात 10 से 12 बजे के बीच उसकी बहन प्रेमा खारोल की 10 महीने की बेटी तनु लापता हो गई थी।
मामला संवेदनशील होने से पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने पूरी मुस्तैदी के साथ मामला की छानबीन कर अपराधी को पकड़े में सफलता प्राप्त करी। पुलिस टीम के साथ साइबर सेल का भी योगदान महत्वपूर्ण रहा।करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस ने खंगाला। एक सीसीटीवी कैमरा जो पीड़िता के घर की तरफ था वो बंद होने का फायदा आरोपी को मिल गया।
मामले की घटना की शुरुआती जांच में ही पुलिस ने स्निफर डॉग स्क्वॉड लेकर मौके पर पहुंची थी। दशरथ पर शक होने पर पुलिस ने दशरथ को पूछताछ के लिये बुलाया था पर उसने कुछ नहीं बताया। दो दिन तक दशरथ से पूछताछ होने पर पकड़े जाने के डर से तीसरी दिन फिर बुलाने पर वह फरार हो गया। आरोपी भागकर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के बरोठा स्थित अपने ससुराल के खेत की झोपड़ी में छिपा था। जिसे रविवार सुबह पुलिस ने पकड़ा।
रविवार की सुबह प्रतापगढ़ जिले के हतुनिया थाना पुलिस ने पड़ोसी दशरथ (25) पिता रामलाल कटारिया को पकड़कर कालूखेड़ा (रतलाम) पुलिस के हवाले किया। शाम को 4 बजे आरोपी की शिनाख्ती पर उसके खेत के कुएं से बच्ची का शव बरामद किया गया। बच्ची का शव पूरी तरह गल गया और दुर्गंध मारने लगा था। मेडिकल कॉलेज की पैनल से उसका पीएम करवाया जाएगा। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था बच्ची को उठाकर ले जाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। मामले का खुलासा करने और आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया था।
पूरे मामले में कालूखेड़ा थाना प्रभारी नीलम चौगड की भूमिका सराहनीय रही
कालूखेड़ा थाना प्रभारी नीलम चौगड की मानवता को सराहा जा रहा है। कुएं से बच्ची की लाश बरामद होते ही नीलम चौगड भावविभोर हो कर लाश को आपनी गोदी में ली लिया। लाश कई दिनों पुरानी होने से बदबू आने लगी थी पर इसका थाना प्रभारी पर कोई असर नहीं था और वो बच्ची की लाश को पूरे समय अपनी गोदी में लेकर रही।
थाना कालूखेड़ा से निरीक्षक नीलम चौगड, उनि कैलाश जोशी, उनि शरीफ खान, सरि बोहम्मद युनुस खान, सउनि मलसिंह भवेल, सउनि मनीष शर्मा, प्र आर 653 राजसिंह, प्र आर 717 अपचीसह, प्र आर 237 विजय मीणा, प्र आर 427 कृष्णपालसिह, आर 337 सावरिया पाटीदार, आर 1175 रोहित सोरिया, आर 1134 अनिल जाट, आर 169 हिम्मतसिह, आर 996 श्वास पण्डया, आर ०७८ अनिल रावत, आर 1030 नरेन् डाबी, आर 65 कमलेश बुनकर, आर 822 पवन जाई, आर 461 लक्ष्मण आर 1072 पुजा, मआर 66 निशा, थाना जावरा शहर से निरीक्षक जितेन्दसिह जीव, उनि प्रतापसिंह भदौरिया, आर 304 लक्ष्मण वागवा, आर 4 यशवन्त जाट, आर २० ललित जगावन, थाना औधोगिक क्षेत्र जावरा से निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, आर 517 दीपराजसिंह, थाना रिसवोर से विरोक्षक हरिश जेजुरकर, उनि कन्हैया अवस्था, सउनि सगीर खान, आर 629 राजेश सेपर, आर 810 कमलेश पाण्डे, महिला बल मआर मंजु भाटी, मआर प्रतीभा परिहार (चौकी सालाखेडी), रेडियो शाखा रतलाम से उनि राजा तिवारी, प्र आर 84 शान्तिलाल डिंडोर, आर 03 पाप्म चावला, आर 1184 निलेश शर्मा, थाना प्रभारी हधुनिया उनि इन्द्रजीत परमार, आर सुरेश मीणा व डाग कार रतलाम टीम से आर नागुलाल, वन स्टाप सेन्टर से स्वाति व्यास की सराहनीय भुमिका रही।
What's Your Reaction?






