पत्थर से कुचलकर हत्या : पुलिया के नीचे मिली लाश : एफएसएल टीम पहुंची मौके पे
पुलिस के अनुसार मृतक का शव पुलिया के नीचे पानी जाने के लिए लगाए गए पाइप के अंदर पड़ा हुआ था। मृतक को पत्थरों से कुचला गया है। मृतक के शरीर पर देवीलाल पिता प्रभु नाम लिखा हुआ है। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने मृतक की शिनाख्त ग्राम देवीपाड़ा निवासी देवीलाल 50 वर्ष के रूप में की है।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शिवगढ़ राजापुरा माताजी के पास केलकच्छ रोड पर एक मंगलवार सुबह एक लाश बरामद होने की खबर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला हत्या का है। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह सूचना मिली कि राजापुरा माताजी के पास केलकच्छ रोड पर एक पुलिया के नीचे पाइप में शव पड़ा हुआ है। सूचना पर एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा, और शिवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार मृतक का शव पुलिया के नीचे पानी जाने के लिए लगाए गए पाइप के अंदर पड़ा हुआ था। मृतक को पत्थरों से कुचला गया है। मृतक के शरीर पर देवीलाल पिता प्रभु नाम लिखा हुआ है। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने मृतक की शिनाख्त ग्राम देवीपाड़ा निवासी देवीलाल 50 वर्ष के रूप में की है। सूचना मिलने पर एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?



