जावरा फाटक पर बदमाशो ने की मारपीट : वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने सामान्य धारा में एफआईआर की दर्ज
ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भी दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार वीडियो बुधवार रात जावरा रोड पर हुई मारपीट का है। यहां जावरा रोड निवासी राहुल बोरासी अपने बेटे कैलाश बोरासी के साथ गर्मी होने पर रात करीब 10 बजे ठंडा पीने के लिए जावरा रोड चौराहे पर पंहुचे। चौराहे पर पहले से स्टेशन रोड एक ग्रुप के कुछ गुंडे मौजूद थे। इन्होंने पिता पुत्र को देखकर पुत्र को लेकर अभद्र कमेंट व छींटाकशी करना शुरु कर दी। जब बेटे ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने बुरी तरह से न केवल उसके साथ बल्कि उसके पिता के साथ भी मारपीट की

रतलाम(प्रकाशभारत) शहर में अब बदमाशो के मन से पुलिस का खौफ खतम होने लगा है शहर में लगातार कही चाकूबाजी हो रही हैं तो कही तलवारे चल रही है ।आम आदमी अब अपने परिवार के साथ निकले तो बदमाशो का डर सताने लगता है। पुलिस की गश्त या कार्यवाही से भी कोई डर भी बदमासो में नहीं दिख रहा है।
ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भी दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार वीडियो बुधवार रात जावरा रोड पर हुई मारपीट का है। यहां जावरा रोड निवासी राहुल बोरासी अपने बेटे कैलाश बोरासी के साथ गर्मी होने पर रात करीब 10 बजे ठंडा पीने के लिए जावरा रोड चौराहे पर पंहुचे। चौराहे पर पहले से स्टेशन रोड एक ग्रुप के कुछ गुंडे मौजूद थे। इन्होंने पिता पुत्र को देखकर पुत्र को लेकर अभद्र कमेंट व छींटाकशी करना शुरु कर दी। जब बेटे ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने बुरी तरह से न केवल उसके साथ बल्कि उसके पिता के साथ भी मारपीट की। मारपीट कितनी बुरी तरह से की गई है यह वीडियो में भी नजर आ रहा है।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने गुरुवार को कैलाश और राहुल बोरासी की शिकायत पर आकाश जैन, अंकित जैन, हिमांशु व्यास, मयूर व्यास, राकेश जन्नत, जतिन गुप्ता, वैभव जायसवाल आदि पर सामान्य मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। हालांकि राहुल और कैलाश की हालात और प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि मारपीट बहुत बुरी तरह से की गई है। इसके बावजूद न तो रात में भी कोई गश्त या पुलिस कर्मी चौराहे पर दिखाई दिया, न ही सुबह कार्रवाई में कोई ठोस असर दिखा।
What's Your Reaction?






