माणकचौक पुलिस को अंतर्जिला वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में मिली सफलता : चार वाहन किए जप्त
थाना माणकचौक रतलाम की पुलिस टीम ने मुखबीर सूचना पर रफीक उर्फ भय्यु पिता याकुब जाति बागवान मुसलमान उम्र 25 साल निवासी कलाई घर का जमात खाना के पास अशोक नगर रतलाम सद्दाम पिता शहजाद जाति बागवान मुसलमान उम्र 32 साल निवासी ग्रीन सीटी अशोक नगर रतलाम को गिरफ्तार किया ।इनसे चोरी के कुल चार वाहन जप्त हुए हैं
रतलाम( प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम पुलिस को अंतर्जिला वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। रतलाम जिले में लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियो को आदेशित किया था ।
माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव के नेतृत्व में वाहन चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह को थाना माणकचौक रतलाम पुलिस ने पकड़ा है।पुलिस ने आरोपियों से चार वाहन जप्त किए हे। पुलिस ने राजेंद्र नगर गैस गौदाम के पास राजेन्द्र नगर से चोरी गई बोलेरो लोडिंग पीकप वाहन भी जप्त किया है।
थाना माणकचौक रतलाम की पुलिस टीम ने मुखबीर सूचना पर रफीक उर्फ भय्यु पिता याकुब जाति बागवान मुसलमान उम्र 25 साल निवासी कलाई घर का जमात खाना के पास अशोक नगर रतलाम सद्दाम पिता शहजाद जाति बागवान मुसलमान उम्र 32 साल निवासी ग्रीन सीटी अशोक नगर रतलाम को गिरफ्तार किया ।इनसे चोरी के कुल चार वाहन जप्त हुए हैं । जिसमें एक बोलेरो पीकप लोडिंग तथा तीन स्कूटी जप्त की गई है, आरोपीयो से पूछताछ पर पूर्व में चोरी गई मो.सा. की नम्बर प्लेटे भी बरामद की गई है।
पुलिस टीम ने जब उक्त दोनों आरोपीयों से घटना के विषय में पुछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी रात्रि में वाहनो की रैकी कर चोरी कर ले जाते है, ये लोग अपने साथ तीन चार अलग अलग चाबियां रखते हैं व वाहनो के पास जाकर वाहनो में अपने पास की चाबियां लगा लगाकर खोलने का प्रयास करते हैं । जिस गाडी में चाबी लग जाती हैं, उसे स्टार्ट कर चोरी कर ले जाते थे । घटना दिनांक 17 व 18 अप्रैल की मध्य रात्रि में आरोपीयो द्वारा गैस गौदाम राजेन्द्र नगर गौशाला रोड़ से लोडिंग बोलेरो पीकप क्रमांक MP43G2555 को चोरी किया था। आरोपीयो से पूछताछ करने पर माणकचौक दो बाइक और एक सुजुकी एक्सेस स्कूटी चोरी करना भी कबूला है। आरोपीयो द्वारा दोनो मो.सा. को सुनसान स्थान पर फैक देना बताया गया है, पुलिस ने आरोपीयो से दोनो मो.सा. की नम्बर प्लेटे जप्त की गई है, आरोपीयो से अन्य मामलो में भी पूछताछ की जा रही है।
रतलाम के ही अपराध क्रमांक 30/2025 धारा 303(2) बीएनएस व अपराध क्रमांक 38/2025 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गई मो.सा. को चोरी करना स्वीकार किया है व ।
पूरे मामले में दिलीप सिंह रावत, रणवीर सिंह भदौरिया थाना माणकचौक रतलाम की मुख्य भूमिकी रही है।
प्रकरण में उप.निरी. अनुराग यादव थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम, उप.निरी. सुभाषचन्द्र अग्निहोत्री , स.उ.नि. शिवनाथसिह राठौर , प्र.आर. 573 दिनेश जाट , प्र.आर. 641 विकाश बौरासी , आर. 522 संजय सोनावा, आर 828 संदीप शर्मा थाना माणकचौक रतलाम तथा आर धीरज सोलंकी, आर अनील सोलंकी थाना स्टेशन रोड़ रतलाम की सराहनीय भूमिका रही है।
What's Your Reaction?



