रतलाम कलेक्ट्रेट में लव ड्रामा : प्रेमिका को आश्रय स्थल भेजने पर प्रेमी हुआ बेहोश : कलेक्ट्रेट में घंटों चला हंगामा
पूरा मामला रतलाम के युवक-युवती के प्रेम संबंध से जुड़ा है। दोनों घर से भाग निकले थे और 2 दिसंबर को स्टांप पर साथ रहने का एग्रीमेंट भी किया। 4 दिसंबर को युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद किया।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) रतलाम कलेक्ट्रेट में मंगलवार दोपहर प्रेम प्रसंग को लेकर अनोखा हंगामा देखने को मिला। 20 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका के साथ रहने की जिद पर अड़ गया। स्थिति तब बिगड़ गई जब वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी युवती को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे। युवक पीछे-पीछे दौड़ा और गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ी, वह वहीं बेसुध होकर गिर पड़ा। परिजन उसे संभालकर एक्टिवा पर बैठाकर अस्पताल ले गए।
पूरा मामला रतलाम के युवक-युवती के प्रेम संबंध से जुड़ा है। दोनों घर से भाग निकले थे और 2 दिसंबर को स्टांप पर साथ रहने का एग्रीमेंट भी किया। 4 दिसंबर को युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद किया। थाने में युवती ने अपने घर वालों के साथ जाने से इनकार करते हुए युवक के साथ रहने की इच्छा जताई, लेकिन युवक की उम्र 21 वर्ष से कम होने के कारण पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया।
युवक का हंगामा
युवती के कलेक्ट्रेट आने की खबर पाकर युवक भी परिजनों के साथ वहां पहुंच गया। जैसे ही उसे युवती को उज्जैन भेजने की जानकारी मिली, वह जोर-जोर से रोने लगा और लड़की से अलग न करने की बात पर अड़ गया। युवती भी रोने लगी। स्थिति को संभालते-संभालते अधिकारी युवती को गाड़ी में बैठाकर ले गए, जबकि युवक गाड़ी के पीछे दौड़ा लेकिन गाड़ी आगे बढ़ गई। इसी दौरान वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।
मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक नीता परिहार और टीम युवती को लेकर एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के पास पहुंची। युवती को बताया गया कि कानूनी नियमों के अनुसार लड़के की उम्र शादी के लिए 21 वर्ष पूरी होना आवश्यक है, जबकि युवक अभी 20 साल का है। इसलिए युवती को उज्जैन स्थित आश्रय स्थल भेजने के आदेश जारी हुए। युवती ने यहां भी माता-पिता के साथ रहने से मना कर दिया।
घटना के बाद युवती को वन स्टॉप सेंटर की टीम स्टेशन रोड थाने लेकर पहुंची। वहीं मीडिया से बातचीत में युवती ने युवक के साथ रहने की इच्छा जताई।
युवक की मां और बहन का दावा है कि लड़का बालिग है और दोनों चार साल से एक-दूसरे को जानते हैं। उन्होंने कोर्ट मैरिज भी कर ली है, लेकिन अधिकारी युवती को उसके साथ जाने नहीं दे रहे।
What's Your Reaction?



