पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजीव रावत ने संभागायुक्त से की सिवरेज योजना में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत : जांच कर दोषी अधिकारियों पर करे कार्यवाही
रावत ने आपनी शिकायत में बताया है कि रतलाम शहर में नगर निगम द्वारा सीवरेज योजना जो कि लगभग 150 करोड़ से अधिक की है उसके अन्तर्गत शहर के समस्त वार्डो में सीवरेज लाईन डाली जाना रतलाम शहर के लिए समस्या बन गया है. जगह-जगह सीवरेज लाईन जाम हो रही है एवं सीवरेज का पानी लोगों के घरो में व सड़कों पर आ जाने से शहर के लोगो में काफी आक्रोश फैला हुआ है

रतलाम (प्रकाशभारत) रतलाम नगर निगम में सिवरेज योजना शुरू से ही विवादास्पद रही है योजन में अनियमितता एवं भारी भ्रष्टाचार की शिकायते होने के बाद भी निगम के जिम्मेदार अधिकारियों आंखें मूंद कर बैठे रहे। योजना में नियमो को तो ताक पर ही रखा गया जिसका दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं। शहर में अधिकांश जगह पर सिवरेज का गंदा पानी पेयजल की लाइन में मिल रहा है। जिसके कारण जनता की लगातार गंदे पेयजल वितरण की शिकायते निगम को मिल रहे हैं। पर सुनने वाला कोई भी नही है।
शहर में सिवरेज योजना में अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजीव रावत में संभागायुक्त को करी हैं
रावत ने आपनी शिकायत में बताया है कि रतलाम शहर में नगर निगम द्वारा सीवरेज योजना जो कि लगभग 150 करोड़ से अधिक की है उसके अन्तर्गत शहर के समस्त वार्डो में सीवरेज लाईन डाली जाना रतलाम शहर के लिए समस्या बन गया है. जगह-जगह सीवरेज लाईन जाम हो रही है एवं सीवरेज का पानी लोगों के घरो में व सड़कों पर आ जाने से शहर के लोगो में काफी आक्रोश फैला हुआ है। ऐसे में सीवरेज योजना में अनियमितता करने वाले कर्मचारी को पूर्व आयुक्त के सांठगांठ करके पुरानी लाईन योजना कार्य हेतु पदस्थ कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास एवं उपयंत्री श्री श्याम सोनी 31 मई को मे स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति ले रहे हैं।
सीवरेज योजना जो कि वर्तमान तक पूर्ण नहीं हुई है तथा जहाँ-जहाँ घरों से कनेक्शन जोडे गए है उन क्षेत्रों में नागरिकों को प्रतिदिन समस्या उत्पन्न हो रही है। सीवरेज योजना के संबंध में पार्षदों व नागरिकों द्वारा पूर्व में भी शिकायतों की गई थी, पर अधिकारियों ने पार्षदों और जनता की शिकायत पर ध्यान देना भी गवारा नहीं समझा जिसके कारण आज पूरा शहर समस्याओं से झुंझ रहा है।
रावत में संभायुक्त से शिकायत मांग करी हैं की उक्त दोनो तकनिकी अधिकारी श्री सुरेशचन्द्र व्यास एवं उपयंत्री श्री श्याम कुमार सोनी द्वारा सीवरेज योजना में किये गये भ्रष्टाचार की जांच करवाई जायें एवं सख्त कार्यवाही की जाए साथ ही इनकी स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति पर किये जाने वाला भुगतान पर भी रोक लगाई जाकर शासन स्तर पर भी उक्त अधिकारी पर कठोर कार्यवाही की जाए
What's Your Reaction?






