कांग्रेस को शर्म से डूब मरना चाहिए : मालेगांव ब्लास्ट मामले पर बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय : जावरा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे विजयवर्गीय
दरअसल, मंत्री विजयवर्गीय जावरा में एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में आए कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। विजयवर्गीय ने कहा कि यह फैसला कांग्रेस के लिए 'जोर का तमाचा' है और इससे उसे शर्म से डूब मर जाना चाहिए।"
मंत्री विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सोनिया गांधी के इशारे पर साध्वी प्रज्ञा और अन्य आरोपियों के साथ जेल में अमानवीय व्यवहार किया गया।
"कोर्ट का ये फैसला सोनिया गांधी, पी. चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे के गाल पर करारा तमाचा है। ये लोग निर्दोषों को फंसाने की राजनीति कर रहे थे।"
दरअसल, मंत्री विजयवर्गीय जावरा में एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
What's Your Reaction?



