शहर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर को सौंपा ज्ञापन : 7 दिनों में करे समस्याओं का निराकरण : आंदोलन की भी चेतावनी
ज्ञापन में शहर में बनी खस्ताहाल रोड में भष्टाचार का आरोप लगाते हुए मप्र के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी का भी जिक्र किया गया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) कांग्रेस प्रसाद दल ने शहर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपा। नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा के नेतृत्व में पार्षद दल ने महापौर से मुलाकात कर शहर की समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन में शहर में बनी खस्ताहाल रोड में भष्टाचार का आरोप लगाते हुए मप्र के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी का भी जिक्र किया गया है। पार्षद दल में कांग्रेस के वार्डो में विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाया की भाजपा के वार्डो में करोड़ों के कार्य हो रहे है वही हमारे वार्डो की विकास कार्यों की फाइलें रोकी जा रही है।
ज्ञापन में 10 समस्याओं से अवगत करवाते हुए इन सभी समस्याओं का 7 दिवस में निराकरण नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करेगी ।
ज्ञापन में कांग्रेस के वार्डों में विकास कार्यों में भेदभाव किए जाने का भी आरोप लगाया है । वार्डो के विकास कार्यों के टेण्डर लगने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किए जा रहा है तथा जिन कार्यों के टेण्डर लगने चाहिए उनके टेण्डर भी नहीं लगाये जा रहे है तथा अधिकारी/कर्मचारी द्वारा जनप्रतिनिधियों के पत्रों एवं फाईलों को गुमा दिया जाता है। जो साफ-साफ कांग्रेस वाडों में विकास कार्यों को लेकर भेदभाव हो रहा है।
कांग्रेस पार्षदों ने सफाई व्यवस्था और स्वस्थ प्रभारी पर भी गंभीर आरोप ज्ञापन में लगाए है। शहर में सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा रही है बडे नालों की सफाई नहीं होने से नाले पूर्ण रूप से भर हुए है ना ही दवाई का छिटकाव हो रहा है जिसके कारण वार्डो में बीमारियों उत्पन्न हो रही है। साथ ही शहर की सफाई के नाम पर कर्मचारी को फर्जी मस्टर पर रखा जा रहा है। इन सब की वजह स्वास्थ्य अधिकारी का कार्य के प्रति लपारवाही करना है। इसलिए स्वास्थ्य अधिकारी को शीघ्रता से स्थानांतरित किया जावें । रात्रि कॉलीन सफाई हेतु लगाई गई स्वीपिंग मशीन मामले में भी आरोप लगाते हुए कहा की जिसे स्वीपिंग मशीन का 11 लाख रूपये मासिक किराया दिया जा रहा है उस मशीन की वास्तविक मूल्य 47 से 50 लाख रूपये है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारीयों की मिली भगत से नारी भष्टाचार किया जा रहा
शहर में नवीन बन रही सडके भष्टाचार की भेट चढ़ रही है सडकों के निर्माण में घटिया निर्माण होने से शहर की सड़क बने दो माह भी नहीं हुए है और जगह जगह गढडे हो चुके है जिससे प्रतिदिन दुर्घटना घटित है व आमजन काफी परेशान है। इससे यह प्रतीत होता है कि भष्टाचार चरम सीमा पर है। खराब सडके निर्माण को लेकर पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी जी द्वारा नगर निगम में आकर इसका विरोध किया है।
पार्षद दल में पेयजल व्यवस्था,सीवरेज की समस्या, सफाई व्यवस्था, व्यवासायिक क्षेत्रों में सुविधा घर बनाने, आदि समस्याओं को संज्ञान में लेकर शीघ्र निराकरण किया जाने की मांग की हैं।
नेता प्रतिपक्ष शान्तिलाल जी वर्मा,उपनेता,कमरुद्दीन कचवाया,याम्मिन शेरानी,वहीद शेरानी,नासीर कुरेशी,सलीम बागवान, फकरुद्दीन भाई, वसीम शेरानी,आशा राजीव रावत,केशर बाई,भावना हितैश पैमाल,निलोफर खान,मनीषा व्यास,कविता महावर,मिनाक्षी सेन,रजनीकान्त व्यास,राजीव रावत,हितेश पैमाले,भरत सेन,ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,बसंत पंड्या,सोहिल काजी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






