कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई- चैतन्य टेक्नो स्कूल पर दो लाख का जुर्माना, मान्यता निरस्त करने के लिए राज्य शासन को भेजा प्रस्ताव
कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर प्रशासनिक दल ने एक सप्ताह पहले छापा मार कार्रवाई कर स्कूल से बडी संख्या में कॉपी किताबें और स्कूल यूनिफार्म जब्त की थी।
रतलाम16जुलाई(प्रकाशभारत) विगत 7 जुलाई को प्रशासन के दल ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल मे छापा मार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा मे स्कूल की किताबें और स्कूल ड्रेस के बंडल जब्त किए थे। आज श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर राजेश बाथम ने स्कूल पर दो लाख का जुर्माना लगाया है, वहीं राज्य शासन को स्कूल की मान्यता खत्म करने का प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक दल ने एक सप्ताह पहले छापा मार कार्रवाई कर स्कूल से बडी संख्या में कॉपी किताबें और स्कूल यूनिफार्म जब्त की थी।
विगत दिनों प्रशासन के दल ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल मे छापा मार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा मे स्कूल की किताबें और स्कूल ड्रेस के बंडल जब्त किए थे, प्रशासन को शिकायत मिली थी कि मनमाने दामों पर स्कूल ही बेच कॉपी किताबें और यूनिफॉर्म बेच रहा है। प्रशासन के दल ने स्कूल मे मिली स्कूल यूनिफार्म और कॉपी किताबे का पंचनामा बनाकर स्कूल के खिलाफ कार्यवाही के लिए मामला जिला शिक्षा विभाग को सौपा था।
तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, आशीष उपाध्याय के नेतृत्व मे की गई कार्रवाई मे प्रशासन के दल ने सभी सामग्री को जप्त करते हुए स्कूल की लायब्रेरी मे रखवाकर लायब्रेरी को सील किया था,प्रशासन की करवाई के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रकरण बनाकर कलेक्टर के समक्ष भेजा गया था।
कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब माँगा गया था। नोटिस के जवाब मे स्कूल प्रबंधन ने अपनी गलती को माना था। नोटिस का जवाब मिलने के बाद कलेक्टर राजेश बाथम ने स्कूल पर कार्रवाई करते हुए दो लाख का जुर्माना किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य शासन को स्कूल की मान्यता निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा है। कलेक्टर राजेश बाथम का कहना है की जब्त की गई कॉपी किताबें और यूनिफार्म स्कूल के ही जरूतमंद बच्चो को एक तिहाई दाम मे दी जाएगी।
What's Your Reaction?



