खबर का असर : एसपी अमित कुमार ने किए पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के तबादले
प्रकाशभारत न्यूज ने सबसे पहले लिखा था " वर्षों से थानों पर जमे पुलिसकर्मी : क्या एसपी अमित कुमार करेंगे बदलाव : चित्ता फोर्स पर है जनता की नजर"

रतलाम ( प्रकाशभारत न्यूज) पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कई पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण कर पुलिस अमले में कसावट को मोहर लगा दी।यह बदलाव लंबे समय से अपेक्षित था, क्योंकि कई थानों में एक ही पद पर वर्षों से पुलिसकर्मी तैनात थे। शहर के प्रमुख थानों पर नई तैनाती के साथ, अब पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ थानों में अब भी पुराने पुलिसकर्मी पदस्थ हैं। प्रकाशभारत न्यूज ने सबसे पहले लिखा था " वर्षों से थानों पर जमे पुलिसकर्मी : क्या एसपी अमित कुमार करेंगे बदलाव : चित्ता फोर्स पर है जनता की नजर" ।
एसपी अमित कुमार ने बदलाव कर स्पष्ट संकेत दिए हैं कि बदलावा का उद्देश्य कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना और पुलिस विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाने के साथ ही शहर की जनता की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।
What's Your Reaction?






