गणेश नगर में पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद : पुलिस ने दोनों पक्षों पर की कार्रवाई : पीड़ित पक्ष ने किया एफआईआर का विरोध और दूसरे पक्ष पर धारा बढ़ाने की मांग को लेकर दिया धरना
मारपीट और गाली-गलौज की यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) कल पटाखे जलाने की बात पर गणेश नगर क्षेत्र में विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी महिलाओं ने एक महिला से मारपीट कर दी। घटना घर के बाहर पटाखे जलाने को लेकर हुई।
मारपीट और गाली-गलौज की यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
मामले की जानकारी लगने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और फरियादी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का विरोध जताया।
विवाद बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया।
आज एक पक्ष फिर थाने पहुंचा और विरोधी पक्ष द्वारा कराई गई एफआईआर का विरोध किया ओर दूसरे पक्ष पर सख्त धाराएं बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गया। थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
What's Your Reaction?



