अभिलाष नागर बने एनएफआईआर की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय अधिवेशन में हुई घोषणा
प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया मज़दूर संघ के महामंत्री आरजी काबर को संयुक्त महामंत्री निर्वाचित किया गया । एनएफआईआर के अधिवेशन में रतलाम से सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेने बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे थे जहां नागर को राष्ट्रीय स्तर पर रेल कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला हैं
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन रेलवे मेन्स का राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली में संपन्न हुआ जिसमें
वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री अभिलाष नागर नेशनल फैडरेशन ऑफ़ इंडियन रेलवेमैन की केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित किये गये। 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 2, 3 एवं 4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित करनैल सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया । इस दौरान संपूर्ण भारतीय रेलवे से लगभग 20000 रेल कर्मचारी पहुंचे एवं सभी ने एक स्वर में ओल्ड पेंशन स्कीम एवं आठवें वेतन आयोग की मांग को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया ।
प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया मज़दूर संघ के महामंत्री आरजी काबर को संयुक्त महामंत्री निर्वाचित किया गया । एनएफआईआर के अधिवेशन में रतलाम से सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेने बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे थे जहां नागर को राष्ट्रीय स्तर पर रेल कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला हैं। इसी वर्ष मज़दूर संघ की एजीएम में नागर को सहायक महामंत्री नियुक्त किया गया था । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी, उपाध्यक्ष अतुल राठौर, संयुक्त मंडल मंत्री चैतन्य चौधरी एवं बलराम बड़गोत्या, सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे एवं योगेश पाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह गौतम, सीडब्लूसी गौरव संत महेंद्र राठौर, शेख़ जमील,शाखा सचिव दीपक गुप्ता,वापी चौधरी, नरेन्द्र सहगल,अरविंद शर्मा,इमरान खान,दिनेश छपरी,सुनील डागर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं मंडल को मिले प्रतिनिधित्व पर हर्ष व्यक्त किया ।
What's Your Reaction?



