रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात : दामाद ने साढू के साथ मिलकर की दादी सास की हत्या : पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
हत्या के बाद आरोपियों ने मृतका के पैरों से करीब 750 ग्राम चांदी की कड़ियां (कीमत लगभग 80 हजार रुपये) निकाल लीं और शव को पास के कुएं में फेंक दिया ताकि अपराध छिपाया जा सके
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) जिले के मांगरोल क्षेत्र में हुई वृद्ध महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। इस हत्या के पीछे जो सच सामने आया, उसने सबको चौंका दिया। महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके दामाद ने ही अपने साढू के साथ मिलकर की थी।
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका सीताबाई पिछले तीन महीनों से अपने बेटे रमेश की बेटी आरती (पोती) के घर मांगरोल में रह रही थी। इसी दौरान आरती के पति दिनेश (25) पिता गोवर्धनलाल गामड़ ने दादी सास से चांदी की कड़ियां मांगी थीं। जब महिला ने देने से इंकार किया तो उसने नाराज होकर हत्या की साजिश रच डाली।
18 अक्टूबर को दिनेश अपने साढू भाई नानालाल (27) पिता गोवर्धनलाल निवासी मांगरोल के साथ सीताबाई को बाइक पर बैठाकर उनके मायके सज्जन पाड़ा छोड़ने के बहाने निकला। लौटते वक्त दोनों ने महिला को करमदी के पास खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपियों ने मृतका के पैरों से करीब 750 ग्राम चांदी की कड़ियां (कीमत लगभग 80 हजार रुपये) निकाल लीं और शव को पास के कुएं में फेंक दिया ताकि अपराध छिपाया जा सके।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई चांदी जब्त
थाना प्रभारी पातीराम डावरे ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटी गई चांदी की कड़ियां और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गई है। फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ जारी है।
What's Your Reaction?



