राज्य स्तरीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में 250 खिलाड़ियों ने दिखाया दम
संस्था के सचिव शुभम तलोदिया एवं अध्यक्ष जयेश राठौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) डिफेंस कराटे प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय ओपन योद्धा कराटे चैंपियनशिप का सफल आयोजन रविवार को समता इंटरनेशनल स्कूल, रतलाम में हुआ। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 10 जिलों—उज्जैन, इंदौर, देवास, रतलाम और आगर मालवा से आए 250 खिलाड़ियों ने दमदार कराटे कौशल का प्रदर्शन किया।
संस्था के सचिव शुभम तलोदिया एवं अध्यक्ष जयेश राठौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है।
चैंपियनशिप का शुभारंभ नाहर ग्लोबल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अपर्णा श्रीवास्तव एवं रतलाम के विडियो इनफ्लुएंसर हर्ष भूरा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मदन सोनी, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपेंद्र सिंह ठाकुर, श्री साईं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के संचालक विम्पी छाबड़ा, एबीवीपी जिला संयोजक सिद्धार्थ राव तथा दंत चिकित्सक डॉ. श्वेता सोनगरा मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन की सराहना की।
विजेता टीमें
प्रतियोगिता में रतलाम जिले की टीमों का दबदबा रहा।
???? प्रथम स्थान – जावरा टीम
???? द्वितीय स्थान – नाहर ग्लोबल स्कूल, रतलाम
???? तृतीय स्थान – श्री जैन विद्या निकेतन, रतलाम
साथ ही बेस्ट टीम का खिताब उज्जैन को तथा बेस्ट डिसिप्लिन टीम का पुरस्कार इंदौर को मिला। सभी विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया गया।
स्पर्धा का सफल संचालन निर्णायक हर्ष राज सिंह (रतलाम), लखन चावरे (इंदौर), आकाश वाडेकर (देवास), कृष्ण यादव (आगर मालवा), ज्योति बैरागी (उज्जैन) और पूजा कुशवाहा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शेख शरीफ उद्दीन, यशस्वी राव, ऋषभ पाटीदार, राजवर्धन सिंह, आशुतोष प्रजापति, तनु पांचाल, दिव्या भगोरा, श्रद्धा तलोदिया, पलक सिंगर, करण चांडावला, भाविक बुचके और मान्यता सिंह चुंडावत का विशेष योगदान रहा।
What's Your Reaction?



