जावरा में संदिग्ध हालातों में 14 वर्षीय बालक का मिला शव : क्षेत्र में मचा हड़कंप : हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार, शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह मामला हत्या का हो सकता है। एफएसएल की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की गई
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम जिले के जावरा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित एक पुरानी खंडहरनुमा इमारत में 14 वर्षीय के किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान कृष्णा वल्लभ के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही जावरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह मामला हत्या का हो सकता है। एफएसएल की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच पड़ताल कर रही है।
वही रात में परिजन थाने पहुंचे और बताया कि वह उनका इकलौता बेटा था। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवारजन सदमे में है। मृतक रोजगार के सिलसिले में जावरा आया था।
What's Your Reaction?



