Video: किसानों के लिए क्रूर बना वन विभाग, लहलहाती इन फसलों पर चला दिया बुलडोजर
Bulldoder Over Crops: बुरहानपुर के बोरदड़ गांव में वन विभाग ने किसानों पर क्रूरता की. विभाग के कर्मचारियों ने बिना कोई सूचना दिए किसानों की लहलहाती गेहूं और चने की फसलों पर बुलडोजर चला दिया. इसे लेकर किसानों ने कहा कि उन्होंने कर्ज लेकर ये खेती की थी. अब इसकी भरपाई कौन करेगा.

What's Your Reaction?






