राशन कार्ड नहीं बनने से परेशान युवक,खुद पर पेट्रोल डाल आत्मदाह करने पहुंचा कलेक्ट्रेट : बीते कई महीनो से लग रहा था नगर निगम के चक्कर : जिम्मेदार कर रहे थे टालमटोल : 181 में भी की थी शिकायत
मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बीते 10 सालों से रतलाम के दिलीप नगर में रह रहा है। वह यूपी से भी अपना राशन कार्ड निरस्त करवा चुका है लेकिन एमपी में राशन कार्ड बनवाने के लिए नगर निगम के 8 महीने से चक्कर लगा रहा है । अब युवक के सब्र का बांध टूट गया तो वह आत्मदाह करने रतलाम कलेक्ट्रेट पहुंचा

रतलाम ( प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम कलेक्ट्रेट एक युवक बीपीएल का राशनकार्ड नहीं बन पाने से परेशान होकर के आत्मदाह की कोशिश की। एक 32 वर्षीय शख्स पेट्रोल डालकर कलेक्ट्रेट जा पहुंचा । परेशान व्यक्ति मुकेश ने आरोप लगाए हैं कि वह फरवरी माह से रतलाम नगर निगम के चक्कर काट रहा है लेकिन उसका बीपीएल राशन कार्ड नहीं बन रहा है।
वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बीते 10 सालों से रतलाम के दिलीप नगर में रह रहा है। वह यूपी से भी अपना राशन कार्ड निरस्त करवा चुका है लेकिन एमपी में राशन कार्ड बनवाने के लिए नगर निगम के 8 महीने से चक्कर लगा रहा है । अब युवक के सब्र का बांध टूट गया तो वह आत्मदाह करने रतलाम कलेक्ट्रेट पहुंचा।
रतलाम कलेक्ट्रेट में पहुंचा को आसपास खड़े लोगों ने उसे आत्मदाह करने से रोक लिया। वहीं घटना की सूचना पर रतलाम एसडीएम अनिल भाना भी मौके पर पहुंचे और युवक को समझाईश देकर रवाना किया है। एसडीएम ने नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर युवक कि मदद के लिए निर्देश दिए है। वही यह घटना बताती है कि रतलाम नगर निगम में किस तरह अंधेरगर्दी है। यहां लोगों को अपना काम करवाने के लिए जान देने जैसे खौफनाक कदम भी उठाने पड़ रहे हैं।
एसडीएम अनिल भाना ने बताया कि मुकेश मूलतः उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और पिछले 10 सालों से रतलाम में रह रहा है। फरवरी माह में इसने राशनकार्ड के लिए आवेदन दिया था। पर पात्रता में नहीं होने से इसका आवेदन खारिज हो गया था।
What's Your Reaction?






