वेरे मजदूर संघ ने महाप्रबंधक परे को कर्मचारियों की मांगो एवं समस्याओ का ज्ञापन सौपा
पश्चिम रेल्वे को महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र को वेस्टर्न रेल्वे मजदूर संघ के मण्डल मन्त्री अभिलाष नागर के नेतृत्व मे रतलाम मण्डल के रेल कर्मचारियों की मांगो एवं समस्याओ का ज्ञापन सौपा
रतलाम ( प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम रेल मण्डल के वार्षिक सेफ्टी निरिक्षण मे उज्जैन आए पश्चिम रेल्वे को महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र को वेस्टर्न रेल्वे मजदूर संघ के मण्डल मन्त्री अभिलाष नागर के नेतृत्व मे रतलाम मण्डल के रेल कर्मचारियों की मांगो एवं समस्याओ का ज्ञापन सौपा l
प्रमुख मांगो को ज्ञापन मे शामिल किया गया :
1 नए रेल आवासो का निर्माण करना
2.मण्डल एवं दाहोद वर्क शॉप के अस्वीकृत अनुकम्पा नियुक्ति के शेष प्रकरणो को स्वीकृति प्रदान करना
3.सेफ्टी केटेगरी के सभी रिक्त पदों को भरना
4 रतलाम मण्डल मे चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु शुजालपुर, नागदा, मंदसौर, चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर निजी अस्पतालो से अनुबंध करना
5.ट्रेक मेंटेनर्स को रक्षक उपकरण उपलब्ध कराना
6 पट्रोलिंग बिट को अधिकतम 10 किमी तक रखना
7 नागदा, इंदौर एवं चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर नए कम्युनिटी हाल का निर्माण करना
8 उज्जैन मे नया भव्य होली डे होम बनाना
9 प्रत्येक लिपिकीय टेबल पर पर्सनल कंप्यूटर उपलब्ध कराना
10 मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम मे सेंटरलाइज़ एयर कंडीशनर लगाना
11 मण्डल के सभी पॉइंट्स मैन का ड्यूटी रोस्टर 8 घंटे रखना
12 अंतर रेल्वे स्थानतरण पर कार्य मुक्त करना
13 मुख्य लोको निरीक्षक के वेतन निर्धारण विसंगती को दूर करना
14 महिला ट्रेक मेंटेनर एवं लोको पायलेट को अन्य विभागों मे जाने का अवसर प्रदान करना l
इस अवसर केंद्रीय कार्य समिति सदस्य एस के यादव, शाखा अध्यक्ष नरेन्द्र सहगल, सुरजीत सिँह,शेख जमील, जी आर जरिया, किशोर सिँह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे लिए
उपरोक्त जानकारी मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे द्वारा दी गई l
What's Your Reaction?



