स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सफाईकर्मियों का किया सम्मान : शिक्षकगण और विद्यार्थियो ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनीता राठौर द्वारा छात्रों को स्वच्छता का महत्व बताया एवं छात्रों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई। विद्यालय परिसर के आसपास प्राचार्य, शिक्षकगण एवम विद्यार्थी परिषद के समस्त छात्रो द्वारा साफ सफाई की गई

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रचनात्मक गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगत सिंह भदोरिया (क्षेत्रीय पार्षद एमआईसी मेंबर) ने छात्रों को रतलाम नगर निगम के स्वच्छता अभियान की जानकारी दी।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनीता राठौर द्वारा छात्रों को स्वच्छता का महत्व बताया एवं छात्रों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई। विद्यालय परिसर के आसपास प्राचार्य, शिक्षकगण एवम विद्यार्थी परिषद के समस्त छात्रो द्वारा साफ सफाई की गई ।
इस अवसर पर विद्यालय मैनेजमेंट के अध्यक्ष जसवंत सिंह सोढ़ी, सेक्रेटरी कश्मीर सिंह सोढ़ी, किशन सिंह सोढ़ी, जोगिंदर सिंह सोढ़ी, दिलीप सिंह सोढ़ी , तारण सिंह सोढ़ी एवं विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक गण तथा विद्यार्थी परिषद के छात्रगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलिमा उपाध्याय ने किया।
What's Your Reaction?






