मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने किया मेडिकल कॉलेज के नशा मुक्ति केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण
मेडिकल कॉलेज में संचालित नशा मुक्ति केंद्र एवं मानसिक रोग विभाग में अपने प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत भ्रमण करवाया गया।

रतलाम 27फरवरी(प्रकाशभारत) मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम एमएसडब्ल्यू तथा बीएसडब्ल्यू विकासखण्ड रतलाम के विद्यार्थियों को डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज में संचालित नशा मुक्ति केंद्र एवं मानसिक रोग विभाग में अपने प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत भ्रमण करवाया गया।
इस दौरान जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखंड समन्वयक शैलेंद्रसिंह सोलंकी, राजेश सोलंकी,रघुवीर सिंह सिसोदिया, मेघा श्रोत्रिय, आशीष यादव, डॉ.नीतू तिवारी, डॉ.अशोक कुमार, मेघा क्षोत्रिय आदि उपस्थित थे।
इस एक्सप्लोजर विजिट में छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति केंद्र पर दी जा रही विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जाना। मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति केंद्र विभागाध्यक्ष डॉ. कपिल देव आर्य द्वारा नशा मुक्ति की दिशा में मेडिकल कॉलेज द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। विधार्थियों ने नशा मुक्ति केंद्र में आए हुए मरीजों से नशा न करने हेतु उनके साथ संवाद किया। इस दौरान कॉलेज के डॉ. गौरव चित्तौड़ा ने भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस कार्य में सहयोग करने हेतु सामाजिक कार्यकर्ताओं का आह्वान से हिस्सा लेने का आव्हान किया। जिले में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर यहां भेज सकते हैं, जिससे उनका सही उपचार हो सके और उनकी नशे की लत छुड़वाई जा सके। विजिट के अंत में समस्त विद्यार्थियों के दल ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता से सौजन्य भेंट की तथा मेडिकल कॉलेज में नशा मुक्ति की दिशा में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसके बाद सभी उपस्थित लोगो द्वारा नशा मुक्ति की शपथ ली गई ।
What's Your Reaction?






