जीआरपी थाना के सामने चाकूबाज़ी : शादी में आए युवक पर जानलेवा हमला, रेलवे स्टेशन क्षेत्र बना अपराधियों का अड्डा
नीमच से रतलाम शादी समारोह में शामिल होने आए युवक सादिक पर एक सिरफिरे बदमाश ने अचानक पीछे से ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा।
रतलाम (प्रकाशभारत.कॉम) रेल यात्रियों की सुरक्षा का दावा करने वाली जीआरपी पुलिस की घोर लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई है। जीआरपी थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर देर रात हुई सनसनीखेज चाकूबाज़ी की वारदात ने पुलिस व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के दौरान जीआरपी पुलिस सोती रही और हमलावर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देता रहा।
नीमच से रतलाम शादी समारोह में शामिल होने आए युवक सादिक पर एक सिरफिरे बदमाश ने अचानक पीछे से ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। इतना ही नहीं, आरोपी ने मौके पर मौजूद दो अन्य लोगों पर भी चाकू से वार किया, लेकिन वे किसी तरह जान बचाने में सफल रहे।
घटना स्थल जीआरपी थाना से कुछ ही दूरी पर होने के बावजूद वहां तैनात पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी कुछ देर बाद दोबारा उसी स्थान पर लौटा और फिर से चाकू लहराते हुए लोगों को दहशत में डालकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद भी जीआरपी पुलिस की नींद नहीं टूटी।
घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना पुलिस और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया मौके पर पहुंचे और जीआरपी को मामले से अवगत कराया। तब तक घायल युवक को उसके साथी जिला अस्पताल पहुंचा चुके थे। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी साफ तौर पर युवक पर लगातार चाकू से हमला करते हुए नजर आ रहा है।
देर रात जब रतलाम पुलिस ने जीआरपी को घटना की गंभीरता समझाई, तब कहीं जाकर जीआरपी हरकत में आई और सिविल अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान दर्ज किए।
यह घटना साफ तौर पर दर्शाती है कि अब रेलवे स्टेशन क्षेत्र भी यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है।
What's Your Reaction?



