खेल चेतना मेला : सभी स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले आज : विभिन्न खेलों में खिलाड़ी दिखा रहे दम : बालिका क्रिकेट रहा आकर्षण का केंद्र
फुटबॉल में हिमालया इंटरनेशनल, रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल सेमीफाइनल में पहुंचे। बैडमिंटन जूनियर बालिका वर्ग में मॉर्निंग स्टार स्कूल विजेता और बोधी इंटरनेशनल उपविजेता रहा
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल चेतना मेला में खेलों का उत्साह चरम पर है। मेले के तीसरे दिन सोमवार को विभिन्न खेल मैदानों पर रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। चौथे दिन मंगलवार को सभी खेल स्पर्धाएं संपन्न होंगी, जिसमें कई फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
नेहरू स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान नन्हे पहलवानों ने अपने शानदार दांव-पेंच से दर्शकों को रोमांचित किया। रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट में आयोजित वॉलीबॉल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हिमालया इंटरनेशनल स्कूल का मुकाबला नाहर ग्लोबल से तथा न्यू तैय्यबिया स्कूल का सामना मॉर्निंग स्टार स्कूल से होगा।
हॉकी बालिका वर्ग में महारानी लक्ष्मीबाई, संत नामदेव, निर्मला कॉन्वेंट और रेलवे स्कूल ने क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में महारानी लक्ष्मीबाई और रेलवे स्कूल ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। हॉकी बालक वर्ग में गुजराती समाज स्कूल और संत मीरा स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
क्रिकेट बालक वर्ग में गुरु तेग बहादुर एकेडमी, नाहर पब्लिक स्कूल, मॉर्निंग स्टार स्कूल, प्रगति कॉन्वेंट, साईं श्री एकेडमी, हिमालया इंटरनेशनल, नाहर कॉन्वेंट, साईं श्री इंटरनेशनल, सेंट जोसेफ, नाहर ग्लोबल, गुरु तेग बहादुर पब्लिक एवं मॉर्निंग स्टार इंद्रलोक नगर ने अपने मुकाबले जीते। बालिका क्रिकेट में साईं इंटरनेशनल और गुरु तेग बहादुर स्कूल फाइनल में पहुंचे, जिनके बीच मंगलवार को खिताबी मुकाबला होगा।
टेबल टेनिस टीम इवेंट में सेंट जोसेफ और न्यू तैय्यबिया स्कूल ने फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ और गुरु तेग बहादुर स्कूल के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। कबड्डी बालक सीनियर वर्ग के फाइनल में गुरु तेग बहादुर एकेडमी ने गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल को हराकर खिताब जीता, जबकि जूनियर वर्ग में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विजेता रहा।
फुटबॉल में हिमालया इंटरनेशनल, रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल सेमीफाइनल में पहुंचे। बैडमिंटन जूनियर बालिका वर्ग में मॉर्निंग स्टार स्कूल विजेता और बोधी इंटरनेशनल उपविजेता रहा। सीनियर बालिका वर्ग में श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल विजेता और गुजराती समाज इंग्लिश मीडियम उपविजेता रहा।
बास्केटबॉल बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला मंगलवार को मॉर्निंग स्टार जावरा रोड और गुरु तेग बहादुर एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
What's Your Reaction?



