10 से 15 जनवरी 25 तक आयोजित होगा श्री नेमिनाथ दिगम्बर जिन बिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव : 6 दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव भव्य कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से संपन्न होगा : पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का विमोचन सम्पन्न
समिति अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा एवं सचिव जिनेंद्र पाटनी ने बताया कि 6 दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव कई नई खूबियों के साथ एवं भव्य कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से संपन्न होगा जिसमें मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश एवं विदेश से मुमुक्षु जन पधारेंगे

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज ) धर्मनगरी रतलाम में आगामी 10 से 15 जनवरी 25 तक आयोजित होने वाले श्री नेमिनाथ दिगम्बर जिन बिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव के तहत सकल दिगंबर जैन समाज के बैनर तले श्री आदिनाथ कुंदकुंद कहान पारमार्थिक समिति द्वारा भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका लेखन एवं पत्रिका विमोचन का कार्यक्रम हटीराम दरवाजा स्थित मोहन टाकीज में धूमधाम से आयोजित किया गया ।
समिति अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा एवं सचिव जिनेंद्र पाटनी ने बताया कि 6 दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव कई नई खूबियों के साथ एवं भव्य कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से संपन्न होगा जिसमें मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश एवं विदेश से मुमुक्षु जन पधारेंगे ।
पत्रिका विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित राजकुमार शास्त्री शाश्वत धाम - उदयपुर , पंडित विराग शास्त्री - जबलपुर पंडित अश्विन नानावटी - नौगामा के पावन सानिध्य एवं स्थानीय विद्वान जम्बूकुमार पाटोदी एवं जय कुमार पापरीया के मार्गदर्शन मैं संपन्न हुआ ।
पत्रिका लेखन की शुभ विधि नरेंद्र पाटनी, कमलेश पापरीवाल, अशोक हरसोला , जयंतीलाल जी पाणोत, सुशील अजमेरा, चंद्र प्रकाश मोठीया, वीरेंद्र मिंडा के हाथों संपन्न हुई
तत्व लहर महिला मंडल की अध्यक्षा दीपा चूड़ीवाला एवं सचिव मेघना बड़जात्या के मार्गदर्शन में अष्टकुमारियों ने नृत्य के माध्यम से मंगलाचरण प्रस्तुत किया एवं 56 कुमारी देवियों ने नृत्य कर जिन शासन की शोभा बढ़ाई , आभा अजमेरा, दिलीप शिला पाटनी, सुशीला गोधा, सुधा मोठीया, मंजू बड़जात्या, निविता गंगवाल , सरोज जैन , रंजना गर्ग , नीलम पापड़ीवाल उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर कमल पाटनी, दिलीप मोठीया , संजय गोधा, दीपक गोधा, आनंद पाटनी , राजेश विनायका, प्रकाश अग्रवाल, सुभाष पोरवाल, महेंद्र सेठिया , राजेश सोनी सहित समाजजन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन कीर्ति बड़जात्या ने किया
What's Your Reaction?






