इंदौर पानी त्रासदी पर शिवसेना का हमला : सुरेश गुर्जर बोले—मृतकों को 10-10 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे सरकार
शिवसेना नेता ने भाजपा नेताओं के बयानों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि घटना के बाद कुछ भाजपा नेता जिस तरह के शब्दों का प्रयोग मीडिया के सामने कर रहे हैं, वह हैरान करने वाला और निंदनीय है।
रतलाम (प्रकाशभारत.कॉम) इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले पर शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के मध्य प्रदेश नेता सुरेश गुर्जर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
रतलाम में मीडिया से चर्चा करते हुए सुरेश गुर्जर ने कहा कि दूषित पानी के कारण लोगों की जान जाना प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर उदाहरण है। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं।
शिवसेना नेता ने भाजपा नेताओं के बयानों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि घटना के बाद कुछ भाजपा नेता जिस तरह के शब्दों का प्रयोग मीडिया के सामने कर रहे हैं, वह हैरान करने वाला और निंदनीय है। ऐसे समय में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी दिखाने की जरूरत है।
सुरेश गुर्जर ने सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने कहा कि आम जनता के स्वास्थ्य और जीवन से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिवसेना पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर आवाज उठाएगी।इस दौरान शिवसेना नेता मुकेश गांधी भी मौजूद रहे
What's Your Reaction?



