अंधे कत्ल का खुलासा : पत्नी को प्रेमी के साथ देख कर दी युवक की हत्या : चार साथियों के साथ मिलकर दिया हत्या को अंजाम : आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार : 04 फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्यों, तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र, एवं परिजनों के बयान के आधार पर यह तथ्य सामने आए कि मृतक भरत भाभर के अवैध संबंध ग्राम कुआझागर के रहने वाले बबलु उर्फ संजय पिता कैलाश मईडा की दुसरी पत्नी माया उर्फ दिपिका के साथ हैं जो बबलु उर्फ संजय तथा माया उर्फ दिपिका दोनों पति पत्नी ग्राम तितरी मे हुसैन समोसावाला के कॉटेज पर चोकीदारी का काम करते हैं।

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) कनेरी हाई स्कुल परिसर मे बाउण्ड्री वाल के पास मिली एक अज्ञात व्यक्ति का शव की गुंथी पुलिस ने सुलझा ली। युवक की हत्या अवैध संबंध के कारण की गई थी।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर रविन्द्र दंडोतिया के नेतृत्व में मृतक की शिनाख्तगी कर घटना के खुलासे एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्यों, तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र, एवं परिजनों के बयान के आधार पर यह तथ्य सामने आए कि मृतक भरत भाभर के अवैध संबंध ग्राम कुआझागर के रहने वाले बबलु उर्फ संजय पिता कैलाश मईडा की दुसरी पत्नी माया उर्फ दिपिका के साथ हैं जो बबलु उर्फ संजय तथा माया उर्फ दिपिका दोनों पति पत्नी ग्राम तितरी मे हुसैन समोसावाला के कॉटेज पर चोकीदारी का काम करते हैं। जांच में पता चला की मृतक भरत भाभर अपने घर पर दिनांक 21.01.2025 को रात्री 08.00 बजे घर से पिकअप पर जाने का बोलकर अपनी मोटर सायकल से निकला था और घर से निकल कर वह तितरी मैं कॉटेज पर अपनी प्रेमिका माया उर्फ दिपिका के पास मिलने आया था उस समय पति बबलु उर्फ संजय अपने माता पिता व पहली पत्नि के घर कुआझागर गया हुआ था। दिनांक 22.01.2025 को रात्री करीब 02.00 बजे जब बबलु उर्फ संजय वापस कॉटेज पर आया तो उसने कॉटेज के कमरे मे उसकी पत्नि माया उर्फ दिपिका को उसके प्रेमी के साथ देख लिया तो बबलु उर्फ संजय ने कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द कर दिया और अपने साथियो सुनिल पिता रामलाल गणावा निवासी कोलवाखेडी, ईश्वर निवासी आलनिया, राहुल निवासी आलनिया को फोन कर तितरी कॉटेज पर बुलाया और भरत भाभर की हत्या की योजना बनायी फिर जब भरत और माया उर्फ दिपीका ने कमरे से बाहर चारो को देखा तो कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द कर लिया। फिर सुनिल ने सब्बल से दरवाजे की चोखट के पास से ईट निकाल कर दरवाजा खोला और भरत व माया उर्फ दिपिका को बाहर निकाला बाहर निकालने के बाद चारो ने भरत के साथ गेती की हत्थे, पीवीसी के पाईप व लात घुसो से मारपीट करी। इसके बाद बबलु उर्फ संजय ने अपने साथी दिनेश के साथ मिलकर भरत की मोटर सायकल से भरत को बीच मे बिठाकर कनेरी स्कुल परिसर मे छोड दिया व मोटर सायकल भी वही खडी कर दी।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनिल पिता रामलाल गणावा जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम कोलवाखेडी थाना बिलपांक रतलाम को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मामले में निरीक्षक रविन्द्र दंडोतिया थाना (प्रभारी थाना डीडी नगर), उ नि के एल रजक, उ नि राजा तिवारी(प्रभारी सायबर सेल), प्र आर हिम्मत सिंह, आर दीपक सिंह, आर धीरज आर अवधेश प्रताप सिंह, आर अशोक यादव, आर बिल्लर सिंह, आर मयंक व्यास, आर मोर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
What's Your Reaction?






