रतलाम: बिज़नस न्यूज़-डेस्टिनेशन मैरिज का एहसास कराता रतलाम का जेएमडी पैलेस : अपनों की शादी को भव्य और यादगार बनाना है तो आज ही बुक कराईए : जेएमडी पैलेस का भव्य लुक आपकी शादी पर चार चांद लगा देगा।
जेएमडी पैलेस के संचालक श्री प्रवीण सोनी ने बताया कि सभी के विश्वास और स्नेह के साथ आगे बढ़ते हुए सागोद रोड स्थित जेएमडी पैलेस को 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इन वर्षों में हमने पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ यहां होने वाले आयोजनों को बेहतरीन बनाने और हर सुविधा उपलब्ध कराने का ईमानदारी से प्रयास किया है। जेएमडी पैलेस सभी की अपेक्षा और विश्वास पर खरा उतरा है।

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) यदि आप अपनों की शादी को भव्य एवं यादगार बनाना चाहते हैं और रतलाम में ही डेस्टिनेशन मैरिज का एहसास पाना चाहते हैं तो जेएमडी पैलेस सर्वोत्तम स्थान है। भव्यता और सुविधाओं से परिपूर्ण जेएमडी पैलेस पिछले 10 वर्षों से आयोजकों की पहली पसंद बना हुआ है।
अगर आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान बना रहे हैं, तो रतलाम के सागोद रोड स्थित जेएमडी पैलेस आपके लिए सबसे अच्छी जगह हैं। यहां आप चाहें तो खुले आसमान के नीचे अपनी शादी की भव्य तैयारियां करवा सकते हैं या फिर एयर कंडीशनर डायनिंग बैंक्वेट हॉल के अंदर भी इसकी व्यवस्था है। जेएमडी पैलेस का भव्य लुक आपकी शादी पर चार चांद लगा देगा।
सुरक्षा व्यवस्था,100 लक्जरी रूम, एयर कंडीशनर बैंक्विट हॉल, भव्य लान और रूफटॉप विद स्विमिंग पूल
जेएमडी पैलेस के संचालक श्री प्रवीण सोनी ने बताया कि सभी के विश्वास और स्नेह के साथ आगे बढ़ते हुए सागोद रोड स्थित जेएमडी पैलेस को 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इन वर्षों में हमने पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ यहां होने वाले आयोजनों को बेहतरीन बनाने और हर सुविधा उपलब्ध कराने का ईमानदारी से प्रयास किया है। जेएमडी पैलेस सभी की अपेक्षा और विश्वास पर खरा उतरा है।
वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर पूरा परिसर वाईफाई झोन से लैस है। 100 एयर कंडीशनर रूम, हरियाली युक्त गार्डन,भव्य लान , बैंक्वेट हॉल और विशाल पार्किंग क्षेत्र के साथ जेएमडी पैलेस में 11 हजार वर्ग फीट का एयर कंडीशनर डायनिंग बैंक्वेट हॉल भी उपलब्ध है। यही नहीं छोटे आयोजनों के लिए रूफटॉप विद स्विमिंग पूल भी टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम के साथ जेएमडी पैलेस पर उपलब्ध है।
तो देर किस बात की है यदि आप भी अपने विवाह आयोजन को यादगार और भव्य बनाना चाहते हैं तो आज ही जेएमडी पैलेस की बुकिंग कराईए।
What's Your Reaction?






