पोरवाल ने फर्ज निभाया, विकास पुरुष के समर्थको को औपचारिकता निभाना भी गंवारा
पोरवाल के स्वागत से कैलाशजी गदगद, नगर प्रमुख और माननीय के समर्थको की गैरमौजूदगी भी मंत्री ने की नोटिस

चर्चा चौराहे की......
सुजीत उपाध्याय
रतलाम प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जावरा जाते समय रतलाम में कुछ समय रूके। हर बार की तरह इस बार भी पूर्व आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने पूरे लाव लवाजमें के साथ उनकी अगवानी की। शहर में इसकी खुब चर्चा भी हो रही है।
वर्तमान में पोरवाल के पास कोई पद नही है लेकिन कहते है जो जनता से जुड़े हो उनके लिए पद महत्वपूर्ण नही होता हैं। बिना पद के ही कार्यकर्ताओ का लंबा हुजुम जब विजयवर्गीय के स्वागत में उमड़ा तो वे भी हैरान रह गए। इसके पहले भी जब कैलाश जी रतलाम आए । पोरवाल ने उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए। पोरवाल के स्वागत के साथ भाजपा के अन्य जिम्मेदार के स्वागत में नही पहुंचने की भी चर्चा चौराहो पर हो रही हैं। विकास पुरूष के कोई भी समर्थक मंत्री की अगवानी पर नही पंहुचा। विकास पुरूष माननीय और पोरवाल के बीच की अदावत जगजाहिर है वे उन्हे आरडीए के पद पर भी नही देखना चाहते थे। नगर के प्रमुख जो कैलाश जी के विभाग के ही अधीन आते है वे भी माननीय के खास होने के चलते अपने विभागीय मंत्री के स्वागत में नहीं पहुंचे।
जो भी हो पोरवाल ने अपनी निष्ठा निभाई और अटकले है कि उन्हे एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं। कार्यकर्ताओ की भीड़ जो पोरवाल के साथ है उससे उनकी बड़ी जिम्मेदारी वाली दावेदारी को बल मिलता भी दिखाई दे रहा हैं।
What's Your Reaction?






