जीवनसिंह शेरपुर की गिरफ्तारी के विरोध में करणी सैनिकों ने फोरलेन पर प्रदर्शन कर किया चक्काजाम : पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
करीब एक घंटे तक फोरलेन जाम रहा। इस दौरान फोरलेन पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा पर वो मानने को तैयार नहीं हुआ। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी किशोर पाटनवाला ने आकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जाम खुलवाया
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) हरदा में आज पुलिस कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे करणी सेना प्रमुख, जीवनसिंह शेरपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इसी गिरफ्तारी का विरोध करने करणी सैनिक आज फोरलेन पर इकट्ठा हुए और विरोध के दौरान इन लोगों ने महू नीमच फोरलेन जाम कर दिया।
करीब एक घंटे तक फोरलेन जाम रहा। इस दौरान फोरलेन पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा पर वो मानने को तैयार नहीं हुआ। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी किशोर पाटनवाला ने आकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जाम खुलवाया। मौके पर एडिशनल एसपी राकेश खाका के आने के बाद पुलिस ने फोरलेन के पास खड़े करणी सैनिक पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। करणी सेना के जाम के दौरान औद्यौगिक थाना प्रभारी गायत्री सोनी, दो बत्ती थाना प्रभारी स्वराज डाबी, माणकचौक थाना प्रभु अनुराग यादव यातयात डीएसपी आनंद सोनी, अजय सारवान, ने स्थिति को नियंत्रण ने लिए।
पुलिस जल्दी ही फोरलेन जाम करने वाले करणी सेना कार्यकर्ताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी।
इस घटनाक्रम के बाद करणी सेना ने एएसपी द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?



