शांतिनिकेतन कॉलोनी में हुई चोरी के अंतरराज्यीय गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने दो दिन में ही किया गिरफ्तार : 50 लाख के आभूषण और नगदी किए थे चोरी
पुलिस थाना दीनदयाल ने अंतरराज्यीय चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश आरोपीयों से दो दिन पूर्व हुई चोरी के 53 लाख मूल्य के सोने चाँदी के आभूषणो नगदी सहित जप्त किए है
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम के दीनदयाल थाना क्षेत्र के शांतिनिकेतन कॉलोनी में चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में अंतरराज्य चोरी करने वाली गैंग को खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
झाबुआ जिले के जामली के रहने वाले मनीष जैन व्यापार करने के लिए रतलाम रहते थे कुछ माह पूर्व ही शांतिनिकेतन कॉलोनी में अपना नया मकान बनाया था। रविवार की शाम को मनीष जैन परिवार सहित आपने गाँव जामली गए थे । तभी चोरों ने उनके घर को निशाना बना कर 50 लाख रुपए के आभूषण और नगदी चोरी लिए थे।
पुलिस थाना दीनदयाल ने अंतरराज्यीय चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश आरोपीयों से दो दिन पूर्व हुई चोरी के 53 लाख मूल्य के सोने चाँदी के आभूषणो नगदी सहित जप्त किए है।
घटना अनुसार दिनांक 13.05.2025 को फरियादी मनीष पिता सुजानमल जैन उम्र 48 साल निवासी ग्राम जामली तेहसील पेटलावद जिला झाबुआ हाल मुकाम म.न.45/02, शांतिनिकेतन रतलाम जिला रतलाम ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 13.05.2025 के प्रात: 05.30 से 06.00 के बीच मेरे घर का ताला तोडकर घर में रखी अलमारी का नकुचा ताला तोडकर अलमारी में रखे सोने चाँदी के आभूषण चुडी, पाटली, शोभासेट, मंगलसुत्र, हार सेट, कान के टॉप्स, सोने के सिक्के, कन्दौरा, लेडिस चैन, जेंट्स चैन, अंगूठी, नाक के काटे, सोने कि माखी, मुर्की, चाँदी का सिक्का, एक चांदी का नोट, डिब्बे में चांदी का सामान, तागली व नगदी करीबन 54000/- रुपये रखे हुऐ थे जो कुल मशुका कीमती 50 लाख रूपये को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अप.क्र.371/2025 धारा 305 (ए),331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
What's Your Reaction?



