हत्या कांड: दोहरे हत्याकांड में बचे आरोपियों को गिरफ्तार करने और आश्रित परिवार को मुआवजा देने को लेकर सैकड़ों लोगो ने दिया धरना।कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
Memo
21मार्च(प्रकाशभारत ) पिछले दिनों नामली के पास हुए केशव गुर्जर और गजेन्द्र डोडिया की गुंडों द्वारा घेराबंदी कर जघन्य हत्याकांड कर दी गई थी। तथा हत्या को दुर्घटना के रूप में दर्शाने का अपराधिक षडयंत्र रचते हुए मृतकों की लाशों को फोरलेन पर फैक दिया था ।
आज सैकड़ों युवाओं के साथ मृतकों के परिजनों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर शेष बचे आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने और आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सोपा।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने दोनो को लाशों को रोड पर डाल कर हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश कर थी।पर पुलिस जांच में आरोपी के रिश्तेदार की कार भी बरामद होने से मामला हत्या का होना पाया गया
इस डबल मर्डर में पुलिस ने कुल 21 लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें से सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।शेष की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक और आरोपी अलग-अलग ग्रुप से जुड़े हुए थे और इनमें आपसी रंजीश चल रही थी। रंजीश और वर्चस्व की लड़ाई में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
परिजनों और साथ आए लोगो द्वारा कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की मांग के कारण कलेक्टर कार्यालय पर करीब 1घंटे तक धरना देने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एडीएम आर एस मंडलोई,एसडीएम संजीव केशव पांडे सहित अधिकारी ने चर्चा करी । अधिकारियो को समझाइश के बाद परिजनों को कलेक्टर से मिलवाया गया।
What's Your Reaction?



