माणकचौक क्षेत्र में ऑन लाईन आई.डी.से क्रिकेट मेच का सट्टा करते एक आरोपी गिरफ्तार : सटोरिया के मोबाइल से मिला लाखों के सट्टे का हिसाब
मुखबिर की सूचना के आधार पर धनजीबाई के नोहरे में मोबाइल फोन से क्रिकेट ऑन लाईन सट्टा खेलने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए एक सेमसंग कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल जप्त किया गया, जिसका अवलोकन करते आरोपी द्वारा ऑनलाइन वेब साइट के माध्यम से पॉइंट्स के माध्यम से क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगते रंगे हाथो पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) माणक चौक क्षेत्र में पुलिस ने क्रिकेट का ऑन लाईन सट्टा करते हुए एक आरोपी को धनजीबाई के नोहरे से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन एंव नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के निर्देशन पर उप.निरी.अनुराग यादव थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम द्वारा टीम का गठन कर क्षेत्र में ऑन लाईन सट्टा खेलने वाले आरोपी पर कार्यवाही की गई है ।
मुखबिर की सूचना के आधार पर धनजीबाई के नोहरे में मोबाइल फोन से क्रिकेट ऑन लाईन सट्टा खेलने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए एक सेमसंग कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल जप्त किया गया, जिसका अवलोकन करते आरोपी द्वारा ऑनलाइन वेब साइट के माध्यम से पॉइंट्स के माध्यम से क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगते रंगे हाथो पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया की उसके द्वारा इश्तिहार देख कर ऑनलाइन वेब साइट पर जाकर user ID व पासवर्ड बना कर UPI के माध्यम से पैसे जमा कर ID में बैलेन्स डाल कर क्रिकेट मैच में सेशन, विकेट व अन्य इवैंट पर सट्टा लगाया जाता है । आरोपी के मोबाइल फोन के अवलोकन पर लाखो के सट्टे के हार जीत के हिसाब प्राप्त हुआ है, जिस संबंध में अग्रिम विवेचना की जावेगी ।
पुलिस ने गेम्बलिंग एक्ट में आरोपी पियुष पिता हिम्मत सियाग उम्र 23 वर्ष निवासी पटेल कालोनी रतलाम को गिरफ्तार कर एक सेमसंग कम्पनी का एन्ड्रायड मोबाईल भी जप्त किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य में उप.निरी.अनुराग यादव थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम, कार्य.प्रआर 665 सुधीरसिंह राठौर, आर.532 संजय सोनावा की सराहनीय भूमिका रही है ।
What's Your Reaction?






