नए साल की रात रतलाम में चाकूबाजी : स्टेशन रोड पर दो जगह चाकू से हमला : चार घायल
पुलिस के मुताबिक आरोपित ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शर्मा रेस्टोरेंट के सामने चाकू से हमला किया। इसके बाद जावरा फाटक इलाके में दूसरी चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया।
रतलाम (प्रकाशभारत.कॉम) नए साल के जश्न के बीच रतलाम शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे थाना स्टेशन रोड क्षेत्र में एक युवक ने बेखौफ होकर दो अलग-अलग स्थानों पर चाकू से हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार स्वयं आधी रात को जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दो स्थानों पर वारदात, चार लोग घायल
पुलिस के मुताबिक आरोपित ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शर्मा रेस्टोरेंट के सामने चाकू से हमला किया। इसके बाद जावरा फाटक इलाके में दूसरी चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया।
हमले में कालू पिता नानूराम (35), हनीसिंह पिता रूपसिंह (19), चेतन रेशमिया (21) और मनीष पिता रतनलाल (26) घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थाने से महज सौ मीटर दूर हुई घटना
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चाकूबाजी की घटना जीआरपी थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई। इसके बावजूद आरोपित ने बिना किसी भय के वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने स्टेशन रोड क्षेत्र की दुकानें बंद करवाईं और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया।
पुलिस ने आरोपित के पास से खटकेदार चाकू भी बरामद कर लिया है। फिलहाल हमले के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस की सख्ती के दावों पर उठे सवाल
गौरतलब है कि नए वर्ष से पहले शहर में तीन दिन का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, बदमाशों पर निगरानी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के दावे किए गए थे। इसके बावजूद स्टेशन रोड जैसे व्यस्त इलाके में चाकूबाजी की घटना ने पुलिस की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
What's Your Reaction?



