मजदूर संघ ने किया रेलवे बोर्ड चेयरमैन का स्वागत : 8 घंटे ड्यूटी रोस्टर व ओल्ड पेंशन स्कीम, OPS और रिक्त पदों के मुद्दे पर की चर्चा
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी एवं गौरव दुबे ने किया।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने रतलाम आगमन पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री सतीश कुमार का स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी एवं गौरव दुबे ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन को महाकाल बाबा का शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया।
संघ ने इस मुलाकात में रेलवे कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। प्रमुख मांगों में शामिल थे—
रेलवे के सभी विभागों में लंबे समय से रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए।
कर्मचारियों के हित में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को पुनः लागू किया जाए।
पॉइंट्समैन सहित रेलकर्मियों का ड्यूटी रोस्टर 8 घंटे का किया जाए, ताकि कर्मचारियों पर कार्य का अत्यधिक दबाव न पड़े।
संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि इन मांगों का सीधा संबंध रेलकर्मियों के भविष्य, पारिवारिक सुरक्षा एवं कार्य परिस्थितियों से है, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
इस अवसर पर युवा अध्यक्ष अशोक टंडन, युवा सचिव रणधीर सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष इमरान खान, सहायक सचिव सुनील डागर, अमित मिश्रा, अशोक बोरासी सहित बड़ी संख्या में संघ के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
संघ पदाधिकारियों ने भरोसा जताया कि चेयरमैन रेलवे बोर्ड श्री सतीश कुमार इन मुद्दों को गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान की दिशा में पहल करेंगे।
What's Your Reaction?



